Alisha Chinai: अलीशा चिनॉय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि क्यों उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाई...
Alisha Chinai: इंडियन पॉप और बॉलीवुड म्यूजिक की सबसे शानदार आवाजों में से एक हैं अलीशा चिनॉय। अलीशा ने 'मेड इन इंडिया' और 'कजरा रे' जैसे आइकॉनिक गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। अब अलीशा चिनॉय ने हिंदी फिल्म म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पसंद को लेकर बात की है, जिसमें उन्होंने काफी सोच-समझकर प्रोजेक्ट और बॉलीवुड में काम करने के बारे में बताया है।
बता दें, 1990 से 2000 के दौर में शीर्ष पर रहने के बाद भी अलीशा चिनॉय बॉलीवुड से अचानक ऐसे दूर क्यों हो गईं। उनके फैंस हमेशा ये जानने को उत्सुक थे। तो आइए जानते हैं इंडस्ट्री से दूरी बनाने के कारण के बारे में।
अलीशा ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में बताया, "बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिंगर्स पर 'गैरकानूनी' कॉन्ट्रैक्ट्स और पॉलिटिक्स के चलते कई तरह की चीजें थोपी जा रही हैं।" इसके बाद अलीशा से पूछा गया कि उन्होंने बॉलीवुड से दूरी क्यों बनाई? इस सवाल पर सिंगर ने जवाब दिया, "सच कहूं तो, मैं बॉलीवुड म्यूजिक से बस बोर हो गई थी। एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं थोड़ी थक गई थी और मैं कुछ अलग करना चाहती थी। इसलिए मैं दूर रही, इसके और भी कारण थे, जैसे इंडस्ट्री में चलने वाली पॉलिटिक्स।"
बता दें, अपने इंडस्ट्री से दूर रहने के कारणों के बारे में विस्तार से बताते हुए अलीशा ने कुछ कड़वे सच बताये, जिसमें उन्होंने कहा, 'कलाकारों के लिए कॉपीराइट के मुद्दे, अन्याय और कोई फेयर प्ले नहीं था। हमसे बस कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाए जा रहे थे, जो मेरी राय में पूरी तरह से गैर-कानूनी थे। इसलिए, मैंने उन्हें साइन करने से मना कर दिया। यही कारण था कि लोग मुझे कॉल नहीं करते थे और मेरे कुछ पर्सनल मुद्दे भी थे, जिनकी वजह से बहुत लंबे समय तक दूर भी रहना पड़ा था" अलीशा चिनॉय ने इन बयानों से इंडस्ट्री के अंदरूनी कामकाज और कलाकारों के सामने आने वाली चुनौतियों को बयां किया है।
बता दें, अलीशा 1990 और 2000 के के दौर में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक नामचीन पार्श्व गायिका रहीं हैं। लेकिन 2013 के बाद से उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए सिर्फ एक गाना रिकॉर्ड किया है, जो 2017 में आई फिल्म 'डैडी' का 'जिंदगी मेरी डांस डांस' गाना था। उनका आखिरी बड़ा हिट गाना 'कृष 3' (2013) का 'दिल तू ही बता' था। साथ ही, उनके एल्बम 'बेबीडॉल' और 'बॉम्बे गर्ल' ने उन्हें 80 के दशक में इंडियन पॉप म्यूजिक में एक अलग आवाज के तौर पर पहचान दिलाई। लेकिन 1997 में 'मेड इन इंडिया' की ऐतिहासिक सफलता ने उन्हें पूरे भारत में फेमस कर दिया। 'मेड इन इंडिया' गाना इंडियन पॉप म्यूजिक के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉन-फिल्म साउंडट्रैक में से एक था।