बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन भी हुए Ghibli ट्रेंड के फैन, व्लॉग पर शेयर कीं AI से बनी फोटोज, देखें शानदार क्रिएटिविटी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने अपने व्लॉग पर AI-जेनरेटेड 'घिबली' स्टाइल तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

2 min read
Apr 01, 2025

Amitabh Bachchan Ghibli Image: सोशल मीडिया पर हर तरफ 'घिबली' ट्रेंड छाया हुआ है। चैट-जीपीटी के इस नए फीचर की मदद से लोग अपनी तस्वीरों को जापानी एनिमेशन स्टाइल में बदल रहे हैं। ये AI-जेनरेटेड इमेज़ बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं, जिसके कारण यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है।

अमिताभ बच्चन ने भी 'घिबली' स्टाइल में बनाई तस्वीरें

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने अपने व्लॉग पर AI-जेनरेटेड 'घिबली' स्टाइल तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

82 साल के बिग बी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा,
"...और घिबली.. दुनिया पर आक्रमण करता है... कम्युनिकेशन के क्षेत्र की वास्तविकता में.. और 'रील' का निर्माण.. एक और अब पॉपुलर कॉन्सेप्ट.. जिस पर ध्यान देने की जरूरत है..।"

अमिताभ की AI-जेनरेटेड तस्वीरें हो रहीं वायरल

बिग बी की शेयर की गई तस्वीरों में:

  • एक में वे फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं।
  • दूसरी में वे अपने घर 'जलसा' के बाहर खड़े होकर प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं और तेजी से वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अक्सर ट्विटर (एक्स), इंस्टाग्राम और ब्लॉग्स के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (KBC 16) को होस्ट किया था। वे इस शो के अगले सीजन में भी नजर आएंगे।

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में

बिग बी जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे इनमें शामिल हैं-

  • 'सेक्शन 84' – रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बन रही यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म होगी।
  • 'कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल – अमिताभ बच्चन इस मेगा बजट फिल्म के सीक्वल में भी नजर आएंगे, जिसे नाग अश्विन निर्देशित कर रहे हैं।
  • 'वेट्टैयान' – रजनीकांत के साथ उनकी पिछली फिल्म थी, जो दर्शकों को काफी पसंद आई।
Updated on:
01 Apr 2025 12:49 pm
Published on:
01 Apr 2025 12:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर