बॉलीवुड

Amitabh Bachchan ने हाथ जोड़कर लिया ये प्रण, वीडियो वायरल

Amitabh Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाह के बीच एक्ट्रेस के ससुर अमिताभ ने एक प्रण लिया है।

2 min read
Sep 18, 2024

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का परिवार इस समय उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच चल रही तलाक की अफवाहों के बीच चर्चा में है।

बीते कुछ समय से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक अलग होने वाले हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने एक प्रण लिया है। उनका हाथ जोड़कर यूं प्रण लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया वायरल है।

दरअसल, अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी में अपने व्यवहार और आचरण से भी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने लोगों को गंदगी न फैलाने को लेकर प्रेरित किया है।

अमिताभ बच्चन ने लिया ये प्रण

अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए शहर में गंदगी न फैलाने का प्रण लिया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये उनके स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा हो सकता है।

बिग बी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है। इसमें वो हिंदी और मराठी भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं। वो वीडियो में हाथ जोड़कर कहते हैं- ‘नमस्कार मैं हूं अमिताभ बच्चन। मी कचरा करणार नहीं। मैं कचरा नहीं करूंगा।’

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म

यही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन फिलहाल केबीसी 16 को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो ‘कल्कि 2898 एडी 2’ की शूटिंग भी बहुत जल्द शुरू करेंगे। वे ‘द इंटर्न रीमेक’ पर भी काम करेंगे अगले साल। अमिताभ और दीपिका पादुकोण ‘द इंटर्न’ में फिर से साथ दिखाई देंगे।

Updated on:
25 Oct 2024 11:01 am
Published on:
18 Sept 2024 11:12 am
Also Read
View All

अगली खबर