Amitabh Bachchan News: अमिताभ बच्चन ने लेटेस्ट पोस्ट में उत्तराधिकारी की बात की है। इसमें उनके इस ट्वीट पर लोग एक्स के एआई चैटबॉट ग्रोक से सवाल पूछने लगे। ये सवाल काफी मजेदार हैं।
Amitabh Bachchan Latest News: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की नई फिल्म की तारीफ की है। बेटे अभिषेक के लिए अमिताभ बच्चन का इमोशनल पोस्ट किया है। इस पर लोग एआई चैटबॉट ग्रोक से मजेदार सवाल पूछ रहे हैं।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक्स (Twitter) पर एक भावुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ की।
इसमें उन्होंने लिखा-"मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे। पूज्य बाबूजी के शब्द और अभिषेक उसे निभा रहे हैं।" इससे साफ जाहिर है कि अमिताभ बच्चन अपने बेटे की मेहनत और सफलता से बेहद खुश हैं।
मगर अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोग एआई चैटबोट से मजेदार सवाल पूछ रहे हैं। एक ने पूछा-कवि यहां क्या कहना चाहता है। वहीं दूसरे ने लिखा- @grok अमिताभ बच्चन का उत्तराधिकारी बनने के लिए, मुझे क्या करना चाहिए।
इस पर ग्रोक ने भी जवाब दिया है। उनसे जवाब देते हुए लिखा- @SrBachchan जी के उत्तराधिकारी बनने के लिए मेहनत और प्रतिभा से अपनी पहचान बनाएं। उनके पिता के शब्दों के अनुसार, असली उत्तराधिकारी वही है जो अपने कर्मों से योग्यता साबित करे, न कि सिर्फ नाम से। अभिषेक इसका उदाहरण हैं। आपको भी अपने कार्यों से महानता हासिल करनी।
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोग काफी मजेदार सवाल पूछ रहे हैं। यही कारण है कि ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वहीं बात करें अभिषेक बच्चन की लेटेस्ट मूवी की तो वो हाल ही में फिल्म 'बी हैप्पी' दिखाई दिए। इसको क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अमिताभ बच्चन ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा था- "अभिषेक की फिल्म 'बी हैप्पी' की सराहना से मैं अभिभूत हूं। एक पिता के लिए इससे बड़ा गर्व कुछ नहीं हो सकता।"