
aishwarya rai
Aishwarya Rai latest Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अधिकतर फैमिली पोस्ट से भरा होता है। लेकिन इस बार उन्होंने एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का ध्यान खींचा।
आज ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय की पुण्यतिथि है। 8 साल पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने पिता के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर ऐश्वर्या हर साल उन्हें याद करती हैं। इस बार भी उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं।
ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में उनके पिता की दीवार पर लगी फोटो नजर आ रही है, जिस पर दो मालाएं टंगी हुई हैं। तीसरी तस्वीर में आराध्या बच्चन, अपने नाना की फोटो के सामने हाथ जोड़े हुए दिख रही हैं। तीसरी तस्वीर में खुद ऐश्वर्या इमोशनल नजर आ रही हैं।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा-"मैं हमेशा आपसे प्यार करती हूं, सबसे प्यारे डैडी-अज्जा। हमेशा आपके सभी प्यार भरे आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।" फैंस इस पोस्ट पर "ओम शांति" कमेंट कर रहे हैं और आराध्या के अच्छे संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि, कुछ यूजर्स ऐश्वर्या से बार-बार एक ही तरह की तस्वीरें पोस्ट करने की बजाय कुछ नया शेयर करने की गुजारिश भी की है।
Updated on:
19 Mar 2025 04:59 pm
Published on:
19 Mar 2025 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
