अनंत- राधिका के संगीत समारोह में कियारा आडवाणी ने खूब जलवे बिखेरे। इस समारोह में एक्ट्रेस लाखों रुपये की कीमत वाली साड़ी पहनकर आई थी, जिसकी अब चर्चा हो रही है।
अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। दोनों का संगीत समारोह भी हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के स्टार्स शामिल हुए। इस समारोह में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी अदाओं से हर किसी का ध्यान खींचा। उन्होंने समारोह में मोतियों से तैयार हुई व्हाइट और लाइट पिंक कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साड़ी कीमत लाखों रुपये में है। तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी की कीमत 3.49 लाख रुपये हैं।
कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही साउथ एक्टर राम चरण के साथ पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी राम के साथ बनी है। इसके अलावा कियारा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ 'वॉर 2' में भी दिखेंगी। फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म 'डॉन 3' में भी कियारा आडवाणी नजर आएंगी। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे।