बॉलीवुड

‘सैयारा’ से धमाका करने वाली अनीत पड्डा अब OTT पर करेंगी धमाल, फातिमा सना शेख के साथ सीरीज में आएंगी नजर

Fatima Sana Shaikh And Aneer Padda: अनीत पड्डा जो 'सैयारा' में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, अब एक नई वेब सीरीज में नजर आएंगी जिसका नाम 'न्याय' है, इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
Fatima and Aneet (Image Source: X)

Fatima Sana Shaikh And Aneer Padda : फिल्म सैयारा (Saiyara) में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अनीत पड्डा अब एक नई वेब सीरीज न्याय(Nyay) में दिखाई देंगी। इस सीरीज में उनके साथ अभिनेत्री फातिमा सना शेख(Fatima Sana Shaikh) भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसे करण कपाड़िया और नित्या मेहरा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

साल 1994 में आखिर क्यों टूटा था सलमान खान का ‘राम’ बनने का सपना, क्या सोहेल खान थे वजह?

'सैयारा' के बाद अब OTT पर करेंगी धमाल अनीत पड्डा

'न्याय' एक ड्रामा-थ्रिलर सीरीज है जिसमें फातिमा एक निडर और चतुर पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगी। यह पहली बार है जब वह स्क्रीन पर पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं। दूसरी ओर, अनीत पड्डा इस सीरीज में एक 17 वर्षीय युवती की भूमिका निभा रही हैं, जो एक प्रभावशाली नेता द्वारा किए गए यौन शोषण के बाद न्याय के लिए संघर्ष करती है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे वह युवती सामाजिक दबाव और कानून की पेचीदगियों से जूझते हुए इंसाफ की लड़ाई लड़ती है। इस सफर में उसकी मदद एक वकील करता है, जिसकी भूमिका अभिनेता अर्जुन माथुर निभा रहे हैं।

इस सीरीज की शूटिंग अपनी फिल्म Saiyara से हुई पहले

इसमें खास बात ये है कि अनीत पड्डा ने इस सीरीज की शूटिंग अपनी फिल्म Saiyara से पहले ही पूरी कर ली थी। वहीं फातिमा सना शेख इससे पहले 'आप जैसा कोई' और 'मेट्रो इन दिनों' (Metro In Dino) जैसी कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों की तारीफें बटोर चुकी हैं। 'न्याय' जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

Published on:
28 Jul 2025 04:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर