बॉलीवुड

तलाक और ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए AR Rahman ने भगवान का दिया उदाहरण, बोले- जब उनकी…

AR Rahman React Divorce and Trolling: एआर रहमान ने एक बार फिर अपने तलाक और ट्रोलिंग को लेकर रिएक्शन दिया है। इसमें उन्होंने भगवान का उदाहरण देते हुए लोगों को समझाया है।

2 min read
Apr 24, 2025
ए.आर रहमान ने की अपने तलाक पर बात

AR Rahman React Divorce: बॉलीवुड के फेमस सिंगर ए.आर रहमान एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने ग्रे डिवॉर्स और उसके बाद होने वाली ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है। जब ए.आर रहमान ने अपना और पत्नी सायरा बानो का तलाक अनाउंस में किया था उस समय पूरा सोशल मीडिया हैरान रह गया था। क्योंकि कपल ने अपनी 29 साल की शादी को खत्म कर दिया था। इसके बाद ए.आर रहमान को खूब ट्रोल किया गया। उनका नाम उनकी म्यूजिक टीम की गिटारिस्ट मोहिनी डे के साथ जोड़ा गया। क्योंकि ए.आर रहमान के तलाक के कुछ दिन बाद ही मोहिनी डे ने भी अपनी शादी खत्म कर ली थी। अब उन्हीं सब तलाक और ट्रोलिंग पर सिंगर ने जवाब दिया है। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।

ए.आर रहमान ने तलाक को लेकर की बात (AR Rahman React Divorce)

ए.आर रहमान( A.R Rahman) ने हाल ही में नयनदीप रक्षित के साथ पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इसमें ए.आर रहमान ने तलाक बात की। इसी के साथ सिंगर ने उन सभी ट्रोलर्स को जवाब दिया जो उनकी पर्सनल लाइफ में घुस गए थे। रहमान ने कहा, “पर्सनल लाइफ में कोई भी बदलाव हो वह सोच-समझकर किया जाता है फिर लोग उसे अपने अनुसार सोचते हैं। सबसे अमीर व्यक्ति से लेकर भगवान तक को समीक्षा का सामना करना पड़ता है तो मैं कौन हूं।”

ए.आर रहमान लोगों के लिए करते हैं प्रार्थना (AR Rahman Saira banu Divorce)

ए.आर रहमान ने आगे कहा, “जो लोग आपकी आलोचना करते हैं वह लोग आपके परिवार ही होते हैं फिर भी लोग बिना सोचे समझे कुछ भी कह जाते हैं। अगर मैं किसी के परिवार के बारे में कुछ कहता हूं, तो कोई मेरे बारे में कुछ कहेगा। और हम, भारतीय होने के नाते, इस पर विश्वास करते हैं कि किसी को भी अनावश्यक बातें नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हर किसी की एक बहन, एक पत्नी, एक माँ होती है। यहां तक कि जब कोई कुछ चोट पहुँचाने वाली बात कहता है, तो मैं प्रार्थना करता हूँ, हे भगवान, उन्हें क्षमा करें और उसे सही रास्ता दिखाएं।”

Also Read
View All

अगली खबर