August Movie Release: सिनेमा देखने के शौकीन लोगों के लिए अगस्त महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। इस महीने अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक की मूवीज एक साथ रिलीज हो रही है।
August Movie Release: फिल्में देखने के शौकीन लोगों के लिए अगस्त महीना पूरा एंटरटेनिंग होने वाला है। इस महीने कई बड़े एक्टर्स की मूवीज एक साथ रिलीज हो रही है। एक दिन तो एक साथ 4 मूवीज रिलीज होंगी। ऐसे में किस हीरो की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी, यह देखना काफी दिलचस्प होगा। आइए अगस्त महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट देखते हैं।
जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'उलझ' थिएटर्स में 2 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी आईएफएस की जोखिम भरी दुनिया पर आधारित है।
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' भी अगस्त में रिलीज हो रही है। इसमें आपको रोमांस के साथ-साथ सस्पेंस देखने को मिलेगा। यह फिल्म भी सिनेमाघरों में 2 अगस्त को ही रिलीज हो रही है।
विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' भी 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर 'उलझ', 'औरों में कहां दम था' और 'द साबरमती रिपोर्ट' के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में इस महीने रिलीज होने को तैयार है। यह फिल्म 15 अगस्त को आएगी, जिसमें राजकुमार राव, पकंज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक मुखर्जी भी लीड रोल में हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' भी 15 अगस्त को ही थिएटर्स में दस्तक देगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा फरदीन खान और तापसी पन्नू हैं।
अगस्त महीने की 15 तारीख को तीसरी फिल्म 'वेदा' भी रिलीज होगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
सिलसिला यही खत्म नहीं होता है। 15 अगस्त, 2024 को ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'डबल इस्मार्ट' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें संजय दत्त भी हैं।
'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी अगस्त महीने में रिलीज होगी, लेकिन यह फिल्म थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी। तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल स्टारर इस फिल्म को आप 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।