Bad Newz Box Office Collection Day 4: फिल्म 'बैड न्यूज' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने चौथे दिन कितनी कमाई की है।
Bad Newz Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म 'बैड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। सोमवार को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। आइए डालते हैं नजर इन आंकड़ों पर।
सैकनिल्क की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 'बैड न्यूज' ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है। इससे पहले विक्की कौशल की किसी फिल्म ने इतनी अच्छी ओपनिंग नहीं की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और तीसरे दिन 11.15 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की। वहीं, अब 'बैड न्यूज' के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 1.17 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसी के साथ अब फिल्म का कलेक्शन 33.2 करोड़ रुपए हो गया है।
यह भी पढ़ें: 3 दिनों में Bad Newz का बॉक्स ऑफिस पर रहा ऐसा हाल, बड़े पर्दे पर हिट हुई विक्की-तृप्ति की जोड़ी
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बैड न्यूज' को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। ये एक रोमांस-कॉमेडी फिल्म है जिसमें विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में हैं। इनके साथ-साथ नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा और फैसल राशिद भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।