बॉलीवुड

Bhool Chuk Maaf Day 2: ‘भूल चूक माफ’ ने शनिवार को मचाया गदर, दूसरे दिन छप्परफाड़ हुआ कलेक्शन

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: फिल्म भूल चूक माफ का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म को वीकेंड का शानदार फायदा मिला है। 

2 min read
May 25, 2025

Bhool Chuk Maaf BO Collection Day 2: राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की नई जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा था। फिल्म कई विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को कलेक्शन देख मेकर्स भी खुश हो सकते हैं। आइये जानते है फिल्म ने दूसरे दिन कैसी कमाई की है।

फिल्म भूल चूक माफ ने दूसरे दिन किया शानदार कलेक्शन (Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2)

राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी। फिल्म को जो उम्मीद थी उस पर खरी उतरी है। वीकेंड पर यानी शनिवार रिलीज के दूसरे दिन 24 मई को भूल चूक माफ के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है और फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का तूफानी कलेक्शन किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 16 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ राजकुमार राव ने अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के दो दिन (12.3 करोड़) के कलेक्शन को मात दे दी है।

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 17 करोड़ रुपये
Day 29 करोड़ रुपये
Total16 करोड़ रुपये

दर्शकों को पसंद आई राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी

भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) को करण शर्मा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, जय ठक्कर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

भूल चूक माफ जल्द कर सकती है अपना बजट पूरा (Bhool Chuk Maaf Weekend Collection)

फिल्म भूल चूक माफ का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है। वहीं, बता दें, यह राजकुमार राव की पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में 'स्त्री 2' के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

Also Read
View All

अगली खबर