Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस को आरोपी शहजाद के खिलाफ मजबूत सबूत मिले हैं। सीढ़ियों, खिड़कियों समेत अन्य स्थानों पर आरोपी के हाथों के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस ने आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयर फोन को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
Saif Ali Khan Attack Case Update: अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी लीड मिली है। घटनास्थल से आरोपी शहजाद के 19 फिंगरप्रिंट मिले हैं। पुलिस फिंगरप्रिंट्स और फोरेंसिक स्पेशलिस्ट की मदद से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में लगी है।
जानकारी के मुताबिक सीढ़ियों, खिड़कियों समेत अन्य स्थानों पर आरोपी के हाथों के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस ने आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयर फोन को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। यह आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हो सकते हैं।
सैफ अली पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट है और केस को सुलझाने में लगी है। पुलिस के अनुसार, सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली है। वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है।
पुलिस ने आरोपी शहजाद के फोन से उसके माता-पिता का नंबर लेकर बांग्लादेश में फोन किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका बेटा है। शहजाद ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और नेशनल लेवल रेसलर भी रह चुका है।
आरोपी शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम भार वर्ग में खेलता था। आरोपी जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाता था। कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा।
पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शहजाद ने अभिनेता के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी। वह रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था। पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी। पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी इन तस्वीरों और खबरों के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था। मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आती थी। आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं। पुलिस ने फोन जब्त कर लिया है।
बता दें शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवडवली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ठाणे के एक जंगली इलाके में एक श्रमिक शिविर में शहजाद का पता लगाया। सूत्रों के अनुसार, "शहर में सात घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।"
सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए बने रहें पत्रिका के साथ!