बॉलीवुड

Bigg Boss 14 की कंटेस्टेंट Nikki Tamboli की इमेज सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने लगाई लताड़

Nikki Tamboli Viral News: बैकलेस टॉप और स्कर्ट में निक्की तंबोली का दिखा बोल्ड अवतार

2 min read
Jun 13, 2024
Bigg Boss 14 Contestant Nikki Tamboli

Bigg Boss 14 Contestant Nikki Tamboli: 'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस निक्की तंबोली अपने बोल्डनेस अवतार को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर हॉट फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।  

फोटोज में निक्की ब्लैक बैकलेस टॉप और मैचिंग रैप-अराउंड स्कर्ट में नजर आ रही हैं, जो दोनों तरफ से ओपन है। उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैे।

Bigg-Boss-14-Contestant-Nikki-Tamboli-Viral-News

उन्होंने अपने लुक को बोल्ड बनाने के लिए एक खास मेकअप चुना और अपने लंबे बालों को खुला छोड़ा। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सबका ध्यान अपनी ओर करना।"
निक्की की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस बुरी फंसी

वायरल इमेज को देख एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "किलिंग इट", दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ अब लोग कहेंगे कपड़ा छोटा नहीं है आपकी सोच छोटी है। वहीं एक फैन ने लिखा, "फायर", इसके अलावा एक ने लिखा, 'सेक्सी लेडी'। एक और यूजर ने लिखा, "हॉटनेस ओवरलोडेड"

निक्की के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने बेहद कम उम्र में बतौर मॉडल सफर शुरू किया। 21 साल की उम्र में उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया। वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

निक्की ने साल 2019 के दौरान 'चिकती गदिलो चिताकोटुडु' फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। वह 'तिप्पारा मीसम' और 'कंचना 3' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' की सेकेंड रनरअप रहीं। इसके अलावा वह 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 'द खतरा खतरा शो' और 'एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल' जैसे शो में भी खास भूमिका निभाई है।

निक्की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में एक आइटम सॉन्ग में नजर आईं थी। वह 'बर्थडे पावरी', 'कल्ला रह जाएगा', 'रोको रोको', 'एक हसीना ने' और 'बेहरी दुनिया' जैसे म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

Published on:
13 Jun 2024 10:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर