दीपक चौरसिया का नाम रणवीर शौरी ने नॉमिनेट किया था, लेकिन इस फैसले के बाद रणवीर भी खुद को दोषी महसूस करने लगे और दीपक से माफी मांगते नजर आए।
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में एक और एलिमिनेशन ने घरवालों को भावुक कर दिया। इस बार शो से जाने वाले कंटेस्टेंट पत्रकार दीपक चौरसिया रहे। होस्ट अनिल कपूर ने जैसे ही दीपक के एलिमिनेशन की घोषणा की, घर में एक शोक की लहर दौड़ गई।
दीपक चौरसिया का नाम रणवीर शौरी ने नॉमिनेट किया था, लेकिन इस फैसले के बाद रणवीर भी खुद को दोषी महसूस करने लगे और दीपक से माफी मांगते नजर आए। दीपक के जाने से न केवल रणवीर, बल्कि लवकेश कटारिया, साई केतन राव और शिवानी कुमारी भी फूट-फूट कर रोने लगे।
इस हफ्ते शो में कुछ नए चेहरों की भी एंट्री हुई। यूट्यूब स्टार्स एल्विश यादव और मिस्टर फैसू उर्फ फैजल शेख ने शो में प्रवेश किया, जो लवकेश कटारिया और अदनान खान का समर्थन करने के लिए आए थे। उनकी एंट्री ने शो में एक नया ट्विस्ट ला दिया है।
दीपक चौरसिया के शो से बाहर होने के बाद, रणवीर शौरी सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आए। उन्होंने दीपक से कहा कि उनके बीच की चीजें नहीं बदलेंगी और शो के बाद भी वह उनके संपर्क में रहेंगे। रणवीर ने दीपक को एक टास्क में वीटो पावर जीतने के बाद नॉमिनेट किया था, लेकिन इसके बावजूद वह उनके फैसले को लेकर दुखी नजर आए।
दीपक चौरसिया ने घर छोड़ने से पहले सभी घरवालों को गले लगाया और शुभकामनाएं दीं। उनके जाने के बाद, रणवीर शौरी अकेले बैठकर अपनी भावनाओं को संभालते नजर आए। घर के अन्य सदस्य जैसे विशाल और लवकेश ने उन्हें खुश करने की कोशिश की और दीपक की तारीफ की।
इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट होने वालों में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, सना सुल्तान, अदनान शेख, सना मकबूल, अरमान मलिक और दीपक चौरसिया शामिल थे। अदनान शेख की हाल ही में शो में वाइल्डकार्ड एंट्री हुई थी, जिसने शो में नई ऊर्जा भरी है।