बॉलीवुड

Border 2: सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ पर दिया बड़ा अपडेट, रिलीज डेट पर बोले- ये फिल्म अगले साल…

Border 2 Update: सनी देओल ने फिल्म जाट के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अपनी नई फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर अपडेट दिया है। जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

2 min read
Jun 12, 2025

Border 2 New Update: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक बार फिर अपनी नई फिल्म को लेकर आने वाले हैं। फिल्म बॉर्डर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी की रिलीज डेट को लेकर सनी देओल ने फैंस को गुड न्यूज दी है। जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद हाल ही में उनकी फिल्म जाट रिलीज हुई थी। उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में काफी अच्छी कमाई की। अब सनी देओल ने बॉर्डर 2 की रिलीज से पर्दा हटाया है। उन्होंने इसके साथ ही एक बड़ी अनाउंसमेंट भी की है।

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट (Border 2Release Date)

साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर के सीक्वल का दर्शकों को काफी इंतजार था। जैसे ही मेकर्स ने बॉर्डर 2 के दूसरे पार्ट का अनाउंसमेंट किया, हर कोई खुशी से झूम उठा। बॉर्डर 2 में सनी देओल जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। रोमांचक युद्ध ड्रामा फिल्म बॉर्डर में सनी एक निडर सैनिक का रोल निभाएंगे। बॉर्डर 2 सिर्फ एक सीक्वल नहीं है, यह देशभक्ति, व्यक्तिगत बलिदान और भारतीय सैनिक की भावना को दिखाता है।

सनी देओल ने बताया स्टारकास्ट कर रही खूब मेहनत (Border 2 Shooting Details)

सनी देओल ने ANI से बात करते हुए बॉर्डर 2 की शूटिंग को लेकर कहा, ”मैं अभी भी बॉर्डर 2 की शूटिंग ही कर रहा हूं, हमें उम्मीद है कि 2-3 महीने में हम शूटिंग खत्म कर देंगे। पूरी कोशिश है कि वॉर ड्रामा को अगले साल 26 जनवरी तक रिलीज करें। सारे स्टारकास्ट मेहनत काफी लगन से कर रही हैं। उम्मीद है अच्छी पिक्चर बनेगी।”

सनी देओल की बॉर्डर 2 में आएंगे ये सितारे नजर (Border 2 Startcast)

बता दें, सनी देओल के अलावा फिल्म बॉर्डर 2 में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। जेपी दत्ता और निधि दत्ता इस फिल्म के निर्माता हैं, जबकि इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग झांसी में की गई थी। सेट से सनी देओल और वरुण धवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं।

Updated on:
12 Jun 2025 11:27 am
Published on:
12 Jun 2025 11:26 am
Also Read
View All

अगली खबर