Border 2 Latest Update: फिल्म ‘बॉर्डर-2’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी, यहां जानिए कब से?
Border 2 Update: बॉलीवुड स्टार सनी देओल और आयुष्मान खुराना की ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है। इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है। यहां जानिए कब से शुरू हो रही इस मोस्ट अवेटेड मूवी की फिल्म।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ (Border 2)जल्द ही फ्लोर पर आएगी। इसकी शूटिंग इसी साल अक्टूबर में शुरू होगी। ‘बॉर्डर 2’ की टीम इसकी तैयारियों में जुटी है। पहली फिल्म यानी बॉर्डर ब्लॉकबस्टर थी। इसलिए वो इसके सीक्वल को भी हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) भी इस मूवी को लेकर एक्साइटेड हैं। इसके बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा था कि फिल्म का सीक्वल 2015 में ही बनना था, लेकिन तब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी तो ये ठंडे बस्ते में चली गई। अब इसे फिर से चालू किया गया है।
इस फिल्म में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे। इसे 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा। इसमें इंडियन आर्मी की के अद्मय साहस को दिखाया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।