Border 2 Update : वरुण धवन 'बॉर्डर 2' की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान एक हादसे में वो घायल हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर चोट की तस्वीर शेयर की है, फैंस हुए दुखी।
Border 2 Update: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस समय मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन इसी दौरान वरुण धवन एक हादसे का शिकार हो गए हैं। उनकी उंगली में चोट लग गई है और उन्होंने अपने जख्म को गहरा बताया है।
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपना दर्द साझा किया है। पोस्ट में उन्होंने अपनी घायल उंगली की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें कट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा- "ये एक गहरा जख्म है।" इसे देखने के बाद उनके फैंस दुखी हो गए। वो उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करने लगे।
बीते दिनों, 'बॉर्डर 2' के सेट से मेकर्स ने वरुण धवन और सनी देओल के साथ टीम की पहली तस्वीर भी शेयर की थी। तस्वीर में सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता बिनॉय गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह एक साथ नजर आए।
इस तस्वीर में सनी देओल और वरुण धवन सेना के टैंक के ऊपर बैठे पोज देते नजर आ रहे हैं, जबकि निर्माता टैंक के सामने खड़े दिखाई दे रहे थे। इन्हें शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- "एक्शन, विरासत और देशभक्ति! झांसी में 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आ रही है। वीरता और बलिदान की गाथा के लिए तैयार हो जाइए।"
ये खबर दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर रही है कि कैसे वरुण धवन की इस दुर्घटना का असर उनकी आगामी फिल्म पर पड़ेगा? 'बॉर्डर 2' की शूटिंग क्या इससे रुक जाएगी। ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।