8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dabba Cartel Trailer: ‘डब्बा कार्टेल’ से इस एक्ट्रेस को बाहर निकालना चाहती थीं सास शबाना आजमी, बहू अड़ी रही

Dabba Cartel Trailer: क्राइम थ्रिलर डब्बा कार्टेल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक एक्ट्रेस को सीरीज से बहार निकलवाना चाहती थीं शबाना आजमी, जानें कौन है वो एक्ट्रेस?

2 min read
Google source verification
Dabba Cartel Trailer

Dabba Cartel

Dabba Cartel Trailer: नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज डब्बा कार्टेल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में शालिनी पांडे, शबाना आजमी और ज्योतिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस सीरीज से एक एक्ट्रेस को बहार निकलवाना चाहती थीं शबाना आजमी, जानें कौन है वो एक्ट्रेस?

डब्बा कार्टेल ट्रेलर

डब्बा कार्टेल में आम महिलाओं की कहानी है जो अपनी डब्बा यानी टिफिन सेवा का इस्तेमाल मुंबई में ड्रग्स की तस्करी के लिए करती हैं। 'नार्कोस ठाणे' नाम से मशहूर इस शो में पारिवारिक ड्रामा को नारकोटिक्स थ्रिलर के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office: रोके नहीं रुक रही विक्की कौशल की ‘छावा’, 5वें दिन कर डाली भयंकर कमाई

डब्बा कार्टेल रिलीज डेट 

इस ट्रेलर में दर्शाया गया है कि कैसे राजी का चरित्र अपने अनुभवों के चलते पूरी तरह से बदल जाता है। आने वाले समय में हम देखेंगे कि कहानी में और क्या मोड़ आते हैं। इसे हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित का प्रीमियर 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा।

शबाना आजमी इन्हें बाहर निकालना चाहती थीं

इस सीरीज के बारे में बात करते हुए शबाना आजमी ने कहा, "मुझे एक बात कबूल करनी है। इस शो में दो अभिनेत्रियां हैं जिन्हें मैं हटाना चाहती थी। एक ज्योतिका है। वो यह नहीं जानती लेकिन मैं वास्तव में उसे बाहर करना चाहती थी और किसी और को कास्ट करना चाहती थी। मैंने उनसे (फरहान और शिबानी से) कहा कि किसी और को कास्ट करते हैं।"

यह भी पढ़ें: पहचान कौन? बाइक पर स्वैग से बैठी ये बच्ची अमिताभ-अक्षय कुमार के साथ कर चुकी है काम, सिंगर-प्रोड्यूसर भी है

शबाना के इस बयान पर ज्योतिका हंस पड़ीं, लेकिन दिग्गज अभिनेता ने कहा, "लेकिन शुक्र है कि वे नहीं माने। मेरी बहू शिबानी ने कहा 'जो करना है करो, लेकिन हम कास्ट नहीं बदल रहे हैं और मैं आभारी हूं कि उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी, क्योंकि इससे मैं उनके साथ काम करने का मौका खो देता।" जब उनसे पूछा गया कि दूसरी लड़की कौन थी, तो शबाना ने बस इतना कहा, "वो यहां नहीं है।"