Sunny Deol 'Border 2' News: सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा हुई है तभी से फैंस का एक्साइटमेंट हाई है। उनकी नजर फील से रिलेटेड हर छोटे बड़े अपडेट पर है।
Sunny Deol 'Border 2' Update: 23 जनवरी 2026 को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म को अभी तक की इंडिया की सबसे बड़ी वॉर मूवी बताया जा रहा है।
फिल्म के डायरेक्टर बिनॉय गांधी ने बताया कि एक बड़े इवेंट में फिल्म की कास्ट का एलान किया जाएगा। एक चैनल से बातचीत में बिनॉय ने कहा, “ बॉर्डर 2 अभी तक की सबसे बड़ी वॉर मूवी होगी। मेरी वाइफ निधि दत्ता ने इसकी स्टोरी लिखी है। अब यह बिलकुल तैयार है। ”बिनॉय ने आगे कहा कि एक महीने के भीतर हम कास्ट के नामों से पर्दा हटाएंगे। एक बड़ा इवेंट करेंगे और सभी किरदारों को उसी में दिखाएंगे।
बॉर्डर 2 के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह के हाथों में है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता इसके निर्माता हैं। बॉर्डर फिल्म में सनी देओल और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे। फिल्म की लागत 10 करोड़ थी और इसने रिकॉर्ड 65 करोड़ रुपए की कमाई की थी।