बॉलीवुड

Chandu Champion BO Collection Day 4: मंडे को फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के कलेक्शन ने किया हैरान, चौथे दिन रहा फिल्म का ऐसा हाल

Chandu Champion Box Office Collection Day 4: फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड के बाद अब सोमवार यानी की चौथे दिन भी अच्छा कलेक्शन किया है।

less than 1 minute read
Jun 18, 2024

Chandu Champion Box Office Collection Day 4: कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'चंदू चैंपियन' में इस बार कॉमेडी से हटकर अपने दर्शकों को कुछ अलग दिखाने की कोशिश की है। इस फिल्म में कार्तिक ने फर्स्ट पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट 'मुरलीकांत पेटकर' का किरदार निभाया है। फिल्म बड़े पर्दे पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। इसी के साथ अब फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। आइए जानते हैं फिल्म ने मंडे को कितनी कमाई की है।

‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के चौथे दिन किया इतना कलेक्शन (Chandu Champion Box Office Collection Day 4)

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन ‘चंदू चैंपियन’ की स्लो ओपनिंग हुई लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने जो रफ्तार पकड़ी वो फिल्म से जुड़े सभी लोगों के लिए राहत की सांस ले आई। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और शानदार रिव्यू की बदौलत ‘चंदू चैंपियन’ का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा और इसने शानदार कलेक्शन किया। अब फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 28.86 करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ें: 'चंदू चैंपियन' ने की तीसरे दिन छप्पर फाड़ कमाई, जानें कितना पंहुचा कलेक्शन

‘चंदू चैंपियन’ की स्टार कास्ट (Starcast Of Chandu Champion)

फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई है। वहीं, विजय राज ने ट्रेनर टाइगर अली की भूमिका में हैं। इन फेमस एक्टर्स के साथ-साथ इस फिल्म में भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और श्रेयस तलपड़े भी हैं।

Published on:
18 Jun 2024 09:25 am
Also Read
View All

अगली खबर