बॉलीवुड

त्याग से राजनीति तक: CM Yogi पर बनी फिल्म ‘अजेय’ में क्या है खास? जानें रिलीज डेट

CM Yogi Birthday: सीएम योगी के जन्मदिन पर फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

2 min read
Jun 05, 2025

Ajey Movie Release Date: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी जीवनी पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का नया पोस्टर जारी किया गया है। प्रोडक्शन हाउस ने इस अवसर पर फिल्म की रिलीज डेट की भी आधिकारिक घोषणा की है। आइये जानते हैं यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में कब रिलीज की जाएगी।

पहला पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का पोस्टर (फोटो सोर्स: आईएएनएस)

दमदार पोस्टर में अभिनेता अनंत विजय जोशी की मुख्य भूमिका में पहली झलक सामने आई है, जो योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म के जरिए मुख्यमंत्री योगी के जीवन के अनकहे और प्रेरणादायक पहलुओं को दर्शकों के सामने लाया जाएगा। यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें ‘अजेय’ लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर: द डेफिनिटिव बायोग्राफी ऑफ योगी आदित्यनाथ' पर बनी है।

त्याग से राजनीति तक का सफर

'अजेय' उस प्रेरणादायक शख्सियत की कहानी है, जिसने सांसारिक मोह-माया को छोड़कर तप, सेवा और संकल्प के रास्ते पर चलते हुए खुद को देश के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं में शुमार कराया।

निर्माता रितु मेंगी ने कहा, "इस अवसर पर रिलीज की तारीख की घोषणा करना योगी जी के असाधारण जीवन को सम्मान है। वह कई लोगों की प्रेरणा हैं।"

फिल्म में अनंत विजय जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

रवींद्र गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण रितु मेंगी ने किया है और फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है और इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है।

इससे पहले 26 मार्च को निर्माताओं ने बायोपिक का टीजर जारी किया था। शेयर किए गए टीजर में योगी आदित्यनाथ के जीवन और बदलाव की झलक को दिखाया गया है, जिसमें उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले निर्णायक क्षणों को भी बारीकी के साथ दिखाया गया है। इसमें उनके शुरुआती वर्षों, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने के उनके फैसले और एक राजनेता के रूप में उनके विकास को भी टीजर में उतारा गया है।

फिल्म हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

Also Read
View All

अगली खबर