Cricketer Yuvraj Singh Biopic: क्रिकेटर युवराज सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनने जा रही है, जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है।
Cricketer Yuvraj Singh Biopic: क्रिकेटर युवराज सिंह के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। युवराज की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनने जा रही है। उनकी बायोपिक फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो गया है। इस फिल्म में क्रिकेट जगत में युवराज सिंह के योगदान और कैंसर जैसी बीमारी को मात देने की उनकी यात्रा की झलक दिखाई जाएगी।
युवराज सिंह की बायोपिक को टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा। भूषण कुमार और रवि भगचांदका इसे प्रोड्यूस करेंगे। हाल ही में भूषण और रवि ने युवराज के साथ मुलाकात भी की, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिलहाल इस फिल्म के टाइटल और कास्ट से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।