बॉलीवुड

ED के दफ्तर पहुंचे Dino Morea, मीठी नदी घोटाला मामले में घंटों चली पूछताछ, बयान दर्ज

Dino Morea Reached ED Office: मीठी नदी घोटाले के मामले में डिनो मोरिया का स्टेटमेंट दर्ज कर लिया गया है। एक्टर से ED दफ्तर में घंटों पूछताछ चली है।

2 min read
Jun 19, 2025
मीठी नदी घोटाला मामले में डिनो मोरिया आज ED दफ्तर पहुंचे। (फोटो सोर्स: डिनो मोरिया इंस्टाग्राम)

Dino Morea Mithi River Scam: बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुंबई स्थित कार्यालय (ED Office) पहुंचे। मीठी नदी घोटाले से जुड़े मामले में उनसे घंटों पूछताछ की गई, जिसके दौरान उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया।

डीनो को इस (Mithi River Scam) मामले में बुधवार को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह बीते कल उपस्थित नहीं हो सके थे।

ED की कार्रवाई तेज

आज गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे डीनो मोरिया साउथ मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित ED ऑफिस पहुंचे। उनके साथ उनके भाई सेंटिनो मोरिया भी मौजूद थे, जो खुद भी जांच के दायरे में हैं।

65 करोड़ रुपये के इस कथित घोटाले में डीनो मोरिया का नाम सामने आने के बाद ED की कार्रवाई तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इस घोटाले में कई अन्य हाई-प्रोफाइल नाम भी जांच के घेरे में आ सकते हैं।

बता दें कुछ दिन पहले ही ED ने डीनो मोरिया के आवास और दफ्तर पर छापेमारी की थी।

जांच में मिले हैं एक्टर के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस के सबूत!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कथित घोटाले में डीनो मोरिया के कुछ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस का पता चला है, जो इस घोटाले के मुख्य आरोपी से जुड़े हुए हैं। इन्हीं लेन-देन को लेकर डीनो मोरिया से पूछताछ की जा रही है और उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला; इसे भी समझें

मुंबई BMC द्वारा मीठी नदी की सफाई के लिए ड्रेजिंग मशीनें कोच्चि की मैटप्रॉप कंपनी से महंगे दामों पर ली गईं। जांच में सामने आया कि केतन कदम और जय जोशी ने BMC और मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों से मिलकर 65 करोड़ का घोटाला किया। कॉल रिकॉर्ड में अभिनेता डीनो मोरिया और उनके भाई का नाम सामने आया, जांच अधिकारियों का मानना है कि डीनो मोरिया और केतन महज दोस्त नहीं हैं, बल्कि उनके बीच पैसों का लेन-देन भी हो सकता है। इसी कारण डीनो मोरिया से पूछताछ की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर