बॉलीवुड

‘आप तो काम करने का तरीका ही बिगाड़ रहे हैं’, अमिताभ बच्चन से निर्देशक ने क्यों कही ऐसी बातें

खुलासा: अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया है कि निर्देशक ने उनसे कहा, "आप तो काम करने का तरीका ही बिगाड़ रहे हैं।"

2 min read
Jun 12, 2025
अमिताभ बच्चन (फोटो सोर्स: अमिताभ tumblr ब्लॉग)

Amitabh Bachchan Blog Post: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने हाल में अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि उन्होंने सिर्फ दो घंटे में पांच विज्ञापनों और दो फोटोशूट्स की शूटिंग पूरी की। जिसके चलते निर्देशक ने उनसे मजाक में कहा, "आप तो काम करने का तरीका ही बिगाड़ रहे हैं।"

‘बिग बी’ ने ब्लॉग में और क्या लिखा?

अमिताभ बच्चन लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट (फोटो सोर्स: अमिताभ tumblr ब्लॉग)

‘बिग बी’ ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, "काम कर रहा हूं… और इससे जो खुशी मिलती है, वो गजब की है… करीब 2 घंटे में 5 फिल्में और 2 फोटोशूट किए… बेशक ये सब एक विज्ञापन है… लेकिन फिर भी यह बड़ी बात है!!"

उन्होंने कहा, "क्रू और दोस्त निर्देशक मुझसे मजाक में कहते हैं- 'आप तो काम करने का तरीका ही बिगाड़ रहे हैं'… उन्होंने कहा- 'अगर आप एक दिन का पूरा काम सिर्फ आधे दिन में खत्म कर देंगे, तो क्लाइंट और ज्यादा विज्ञापन बनाने को देगा और इससे बाकी लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि एक नया नियम बन जाएगा कि सबको जल्दी काम करना होगा। मुझे तो यह बहुत अच्छा लगा।"

मजदूरों के फायदे के लिए कर रहे हैं काम

अमिताभ ने कहा, "काम की तेजी प्रोड्यूसर और पूरी टीम के लिए फायदेमंद है। मैं यह काम अपनी सुविधा के लिए नहीं, बल्कि वहां काम करने वाले वर्करों के भले के लिए करता हूं। वे कई बार मुझसे पूछते हैं कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में क्या बदलाव देखा है.. मैंने बहुत से बदलाव देखे हैं।"

हालांकि बच्चन ने यह बदलाव नहीं बताए, क्योंकि उन्होंने कहा कि ऐसा करने से 'अखबारों की सुर्खियां' बन जाएंगी।

उन्होंने आगे लिखा, "नहीं… मैं यहां ये बातें नहीं कहूंगा, क्योंकि आजकल की मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में कंटेंट की ताकत कमजोर हो गई है। आजकल जो भी बात कही जाती है, उसका मतलब बदल दिया जाता है, ताकि कोई मजेदार या चौंकाने वाली हेडलाइन बनाई जा सके।"

अमिताभ ने पोस्ट के आखिर में कहा, "काम करना बहुत सुखद और संतोष देने वाला है।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन अगली बार नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण: पार्ट 1' में नजर आएंगे। फिल्म में वह जटायु का किरदार निभाएंगे।

अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी जज्बात ब्लॉग पोस्ट के जरिए या फिर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर करते रहते हैं।

सोर्स: आईएएनएस

Also Read
View All

अगली खबर