video viral: प्रयागराज में आयुष्मान खुराना और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' के सेट पर विवाद हो गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…
Pati Patni Aur Woh 2: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हैं। लेकिन हाल ही में शूटिंग के दौरान एक घटना घटी जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में फिल्म की टीम और कुछ स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई होती हुई दिख रही है। रेडिट पर वीडियो में कुछ लोग फिल्म क्रू के सदस्यों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचना पड़ा। इस घटना से कलाकारों और क्रू की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। बता दें कि झगड़े का असली कारण अभी तक साफ नहीं है।
इसके साथ ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सारा अली खान और आयुष्मान खुराना के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। वीडियो में दोनों एक कार में बैठे हुए हैं और आयुष्मान अपनी बात पर जोर देने के लिए हाथों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह शायद फिल्म का एक सीन है और दोनों कलाकारों के बीच कोई वास्तविक लड़ाई नहीं है।
इन घटनाओं के बाद रेडिट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड वाले इसलिए असल लोकेशन पर शूट नहीं करते हैं।' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिना सिक्योरिटी के शूटिंग कैसे कर रहे थे?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्रयागराज का नाम रोशन करता हुआ युवा।' ऐसे की कई कमेंट्स वायरल वीडियो पर यूजर्स ने किए हैं। हांलाकि अभी तक 'पति पत्नी और वो 2' के निर्माताओं और कलाकारों की ओर से इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।