बॉलीवुड

जया बच्चन का गुस्सा सातवें आसमान पर, कहा- मुझे नियंत्रित मत करो…

Jaya Bachchan: जया बच्चन का गुस्सैल स्वाभाव हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। लेकिन इस बार राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान टोके जाने पर जया बच्चन का गुस्सा देखने लायक था...

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
(फोटो सोर्स: जया बच्चन के X द्वारा)

Jaya Bachchan: बच्चन परिवार सिनेमा के नामी परिवारों में से एक है। साथ ही पैपराजी या फैंस के लिए जया बच्चन का गुस्सैल स्वाभाव हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। केबीसी में कई बार बॉलीवुड के महानायक ने ये बयां किया है कि वो अपनी पत्नीश्री यानी जया बच्चन से कितना डरते हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग ले रहीं जया बच्चन सत्ता पक्ष से आ रही आवाजों पर नाराजगी जता रही थीं।

कहा- मुझे नियंत्रित मत करो…

इसी दौरान उनके साथ बैठीं शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जब उन्हें टोका तो जया बच्चन नाराजगी जाहिर करती दिखीं। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन बुधवार यानी कल राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान टोके जाने पर वो शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर नाराज हो गईं और उन्हें झिड़कते हुए कहा,'आप मुझे कंट्रोल मत करिए'।

पहलगाम हमले में लोगों का भरोसा तोड़ा

इसके बाद सपा सांसद ने हुए कहा कि पहलगाम हमले में लोगों का भरोसा तोड़ा गया है। उन्होंने कि इस आगे बताया कि हमले में जान गंवाने वालों के परिजन आपको माफ नहीं करेंगे, क्योंकि उनसे माफी नहीं मांगी गई। ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सिंदूर लोगों का उजड़ गया, लेकिन ऑपरेशन का ये नाम दे दिया गया।

बता दें कि बहस के दौरान जब दूसरे सांसदों ने जया बच्चन को टोकने की कोशिश की तो वो भड़क गईं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'मेरे कान तेज हैं। मुझे सब सुनाई देता है।' यहां तक कि उन्होंने पास में बैठीं शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से ये तक कह दिया कि, 'आप मुझे कंट्रोल मत करिए।' जया के इस रवैये पर प्रियंका हंसती हुई नजर आईं।

Published on:
31 Jul 2025 01:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर