Esha Deol And Bharat Takhtani Divorce: भरत तख्तानी से अलग होने के बाद पहली बार बोलीं ईशा देओल। बताया किस तरह कर रही हैं बच्चों की परवरिश।
Esha Deol And Bharat Takhtani Divorce: साल 2024 की शुरुआत में जब ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने अपने 11 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया था, तो फैंस हैरान रह गए थे। लेकिन अब, ईशा ने पैरेंटिंग और लाइफ में नए रोल्स को लेकर एक पॉजिटिव नजरिया सामने रखा है।
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में ईशा ने अपनी तलाक के बाद की जिंदगी के बारे में बताया है। उन्होंने कहा-"मैं खुद को सिंगल मदर नहीं मानती। मैं वैसा व्यवहार नहीं करती और किसी और को भी मेरे साथ ऐसा व्यवहार करने की इजाजत नहीं देती।"
ईशा दोनों बेटियों की परवरिश अपने एक्स-हसबैंड के साथ मिलकर करती हैं। उन्होंने कहा-"मैं और भरत अब भी बेटियों की परवरिश के लिए मिलकर काम करते हैं। यह एक नई तरह की यूनिट है। हमारी बेटियों राध्या और मिराया की भलाई ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”
ईशा देओल ने बताया कैसे बनाती हैं बैलेंस। उन्होंने कहा कि टाइम मैनेजमेंट नहीं होगा तो आएगा गिल्ट, बच्चों के साथ न होने का। वर्किंग मदर्स के लिए ईशा का स्पष्ट संदेश ये कि वो टाइम मैनेजमेंट सीखें। उन्होंने बताया कि वे अक्सर एक महीना पहले ही अपने काम और बेटियों के लिए समय तय कर लेती हैं।
यही नहीं शूटिंग के दौरान भी कम से कम 4 घंटे बेटियों को देती हैं। छुट्टी के दिन पूरा समय बेटियों को समर्पित रहता है उनका। उन्होंने बेटियों की खातिर दोस्तों से मिलना और पार्टीज में जाना कम कर दिया है। उनका कहना है कि प्लानिंग के साथ किया जाए तो आप बच्चों और काम दोनों को वक्त दे पाएंगी।
फरवरी 2024 में ईशा और भरत ने एक संयुक्त स्टेटमेंट में अपने अलग होने की खबर साझा की थी और कहा था कि ये फैसला आपसी सहमति और सम्मान के साथ लिया गया है। दोनों ने तब अपनी 11 साल की शादी खत्म कर सबको चौंका दिया था। इससे उनके फैंस बहुत दुखी हुए थे।