Kattappa In Sikandar: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में बाहुबली फेम ‘कटप्पा’ उर्फ सत्यराज की एन्ट्री हो गई है। फिल्म में ‘कटप्पा’ ‘भाईजान’ का सामना करते हुए नजर आएंगे।
Kattappa In Sikandar: सलमान खान ने ईद 2024 के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के बारे में जानकारी दी थी। फिल्म ‘सिकंदर’ में बीते दिनों एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की एंट्री कंफर्म हुई थी। अब इस फिल्म में विलेन की एन्ट्री भी कंफर्म हो गई है। फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन के तौर पर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सत्यराज निगेटिव रोल निभाएंगे। आइए बताते हैं कि कैसा रहेगा इस फिल्म में सत्यराज का किरदार?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सत्यराज ने इस बात पर खुद मुहर लगाई है कि वह सलमान खान की फिल्म सिकंदर का हिस्सा बन गए हैं। जब से एक्टर ने फिल्म में अपनी एन्ट्री को कंफर्म किया है तब से कहा जा रहा है कि वह फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन का रोल करेंगे। अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। सत्यराज से पहले फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन के रोल के लिए एक्टर अरविंद स्वामी, प्रकाश राज और कार्तिकेय का नाम सामने आया था। सलमान खान के फैंस को इंतजार है कि फिल्म में विलेन के रोल में कौन नजर आएगा और कौन सलमान खान के साथ दो-दो हाथ करेगा।
फिल्म ‘सिकंदर’ को डायरेक्टर एआर मुरुगोदास बना रहे हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। साल 2024 में सलमान खान एक भी फिल्म में नजर नहीं आने वाले हैं। इससे पहले सलमान खान को फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था, जो कि 12 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी।