'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 85 लाख रुपये कमाए, दूसरे दिन से ही इस फिल्म की कमाई का जादू दिखने लगा। शुक्रवार को फिल्म ने 90 लाख रुपए कमाए और शनिवार को यह आंकड़ा लगभग 1.5 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया।
एडवांस बुकिंग और फुटफॉल के आधार पर आई एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रविवार को 1 करोड़ 60 लाख रुपये के लगभग कमाई कर सकती है। यानि फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 4 करोड़ 85 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका है। ट्रेड विशेषज्ञ सुमित काडेल ने अपने ट्वीट में लिखा, "शनिवार तक माउथ पब्लिसिटी का जादू 'द वैक्सीन वॉर' के लिए काम करना शुरू कर चुका है।"