हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक को 2 महीने से ज्यादा बीत गए हैं। तलाक के दूसरे दिन ही नताशा अपने बेटे के साथ अपने घर सर्बिया वापस चली गई थीं। उसके बाद से कुछ दिन पहले ही नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया से मुंबई वापस लौटी हैं। अगस्त्या जब से मुंबई आया है वह ज्यादातर अपने पापा के घर ही रह रहा है। लेकिन हार्दिक अभी तक अगस्त्या से नहीं मिले थे, फैंस भी इंतजार कर रहे थे कि कब हार्दिक अपने बेटे से मिलेंगे। लंबे समय के बाद फैंस का यह इंतजार आज खत्म हो गया है, सोशल मीडिया पर हार्दिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक और अगस्त्या एक साथ नजर आ रहे हैं, जूनियर पांड्या अपने पापा की गोद में चढ़े हुए हैं। वहीं हार्दिक के साथ उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा और भतीजा भी है।