बॉलीवुड

जबरदस्ती पॅार्न दिखाने के आरोप पर गणेश ने दिया जवाब, कहा- अब कीचड़ पड़ा है, उसे साफ करने उतरा हूं…

गणेश आचार्य ( ganesh acharya ) ने शनिवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां बताया कि अंबोली और ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर एनसी फाइल कर दी है।

2 min read
Feb 02, 2020
जबरदस्ती पॅार्न दिखाने के आरोप पर गणेश ने दिया जवाब, कहा- अब कीचड़ पड़ा है, उसे साफ करने उतरा हूं...

बॉलीवुड कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ( ganesh acharya ) पर बीते दिनों एक महिला कोरियॉग्रफर ने जबरन पॉर्न देखने का आरोप लगाया। इसे लेकर हाल ही गणेश ने खुलकर बात की। उन्होंने शनिवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां बताया कि अंबोली और ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर एनसी फाइल कर दी है और वह कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस मौके पर गणेश आचार्य की वाइफ भी मौजूद थीं और उन्होंने कहा कि वह 19 साल से गणेश के साथ हैं और उन्हें उन पर पूरा भरोसा है।

लोग जानते हैं मैं क्‍या हूं
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान गणेश ने कहा, 'जब कीचड़ उड़ता है तो धोया भी जाता है। मुझे या मेरी फैमिली को इन आरोपों से प्रॉब्‍लम नहीं है। लोग जानते हैं मैं क्‍या हूं और क्‍या नहीं। यदि डांसर्स और डांस डायरेक्‍टर्स के बीच गंदगी है, कीचड़ पड़ा है और मैं उसे साफ करने उतरा हूं तो कीचड़ पड़ेगा ही और उसे धोऊंगा ही। मैं इसके लिए रेडी हूं।'

लड़की ने लगाया आरोप
इस मामले पर लड़की ने कहा था, 'उन दिनों मैं नई थी, अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। गणेश मास्टर तब भी बड़े कोरियॉग्रफर थे। गणेश मास्टर मुझे मेरी फीस देने के बहाने से अपने ऑफिस ( केबिन ) में बुलाते और पॉर्न फिल्म चला देते थे, जब मैं पूछती कि यह क्या कर रहे हैं आप, तो वह जवाब में कहते, इसे देखो तुमको मजा आएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कोरियॉग्रफर सरोज खान ने भी गणेश पर कई आरोप लगाते हुए कहा था कि वह अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।

Published on:
02 Feb 2020 11:12 am
Also Read
View All

अगली खबर