बॉलीवुड

दुखद: गायिका गायत्री हजारिका का 44 साल की उम्र में कैंसर से निधन

Gayatri Hazarika Death: फेमस सिंगर गायत्री हजारिका का महज 44 वर्ष की आयु में कोलन कैंसर के कारण निधन हो गया है।

2 min read
May 16, 2025
Gayatri Hazarika Death

Gayatri Hazarika Passed Away: संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। असम की प्रसिद्ध गायिका गायत्री हजारिका का आज, 16 मई 2025 को गुवाहाटी स्थित नेम केयर अस्पताल में निधन हो गया है। वह 44 वर्ष की थीं और लंबे समय से कोलन कैंसर (Colon Cancer) से जूझ रही थीं। उनके निधन से न केवल असमिया संगीत प्रेमियों में, बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

असम ने एक अनमोल रत्न खो दिया

गायत्री हजारिका को उनकी मधुर आवाज और भावपूर्ण गायकी के लिए जाना जाता था। उन्होंने असमिया लोक संगीत से लेकर आधुनिक गीतों तक, कई बेहतरीन प्रस्तुतियां दी थीं। उनकी आवाज ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी।

Gayatri Hazarika Passed Away

उनके चर्चित गाने “ज़ोरा पाटे पाटे फागुन नामे”, “रति रति मोर ज़ून” और “ओहर डोरे उभोती अतोरी गोला” है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से कैंसर से लड़ रही थीं और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। असम और देश ने एक अनमोल रत्न खो दिया। उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी, लेकिन उनकी सुरीली आवाज और संगीत की विरासत उन्हें हमेशा यादगार बनाए रखेगी।

कोलन कैंसर क्या होता है?

कोलन कैंसर, जिसे बड़ी आंत का कैंसर भी कहा जाता है, पाचन तंत्र के आखिरी हिस्से यानी कोलन (Colon) में विकसित होने वाला एक प्रकार का मैलिग्नेंट ट्यूमर है। यह तब होता है जब कोलन की आंतरिक परत की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और कैंसर का रूप ले लेती हैं।

अक्सर यह कैंसर कोलन (Colon Cancer) या रेक्टम में मौजूद पॉलीप्स (छोटे ट्यूमर) से शुरू होता है। समय रहते इन पॉलीप्स को हटाया न जाए तो ये कैंसर में बदल सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर