Govinda Divorce News: बॉलीवुड के हीरो नंबर-1 गोविंदा के तलाक की अफवाह फैल रही है। उनकी शादी पर पहले भी नजर लगी थी, यहां जानिए उससे जुड़ा किस्सा।
Govinda Divorce News: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। 37 साल पहले सात फेरे लेने वाले इस कपल के अलग होने की खबर ने फैन्स को हैरान कर दिया है। कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में आई दरार की वजह एक मराठी एक्ट्रेस बनी हैं। हालांकि, अभी तक गोविंदा और सुनीता ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है और हर कोई यही सवाल कर रहा है- आखिर क्या हो गया इस जोड़ी के बीच?
गोविंदा और नीलम कोठारी की जोड़ी 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी मानी जाती थी। दोनों ने ''इल्जाम''(1986) से अपने ऑन-स्क्रीन सफर की शुरुआत की और फिर 14 सुपरहिट फिल्में एक साथ दीं। उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि हर कोई उन्हें असली कपल मानने लगा। लेकिन असल जिंदगी में भी गोविंदा नीलम को दिल दे बैठे थे। उस वक्त गोविंदा सुनीता को डेट कर रहे थे और परिवार ने उनकी सगाई भी करवा दी थी, लेकिन नीलम के प्यार में वह इतने पागल हो गए कि उन्होंने सुनीता से सगाई तोड़ने का मन बना लिया था।
आपको बता दें, एक इंटरव्यू में खुद गोविंदा ने कबूल किया था कि वह नीलम की खूबसूरती और अंदाज से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सुनीता आहूजा से कहा था कि वह भी नीलम की तरह बनें। इस बात से सुनीता बेहद नाराज हो गई थीं और दोनों के बीच झगड़े होने लगे। सुनीता को लगने लगा था कि गोविंदा का दिल किसी और के लिए धड़क रहा है। इतना के बाद भी सुनीता ने गोविंदा का साथ कभी नहीं छोड़ा और दोनों 37 साल से साथ बंधन में बंधे रहे।
एक समय था जब नीलम कोठारी को लेकर गोविंदा का लगाव इतना बढ़ चुका था कि वह सुनीता से रिश्ता खत्म करने की सोचने लगे थे। उन्होंने कहा था- ''नीलम एक आइडियल लड़की हैं, जिससे हर लड़का शादी करना चाहता है।'' लेकिन दूसरी तरफ वह सुनीता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते थे। परिवार और जिम्मेदारियों को देखते हुए गोविंदा ने आखिरकार नीलम को छोड़ने का फैसला कर लिया और सुनीता से शादी कर ली।
गोविंदा से अलग होने के बाद नीलम कोठारी ने भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया। उन्होंने मशहूर बिजनेसमैन और एक्टर समीर सोनी से शादी कर ली। वहीं, गोविंदा और सुनीता की जोड़ी भी सालों तक मजबूत रही, लेकिन अब उनके तलाक की खबरों ने सभी को चौंका दिया है।
गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें जैसे ही सोशल मीडिया चलीं उसके बाद से लगातार चर्चा हो रही है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनके रिश्ते में काफी समय से परेशानियां चल रही थीं। वहीं कुछ लोग इसे महज अफवाह मान रहे हैं। गोविंदा और सुनीता की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि ये जोड़ी फिर से एक हो जाए।