6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंदा के तलाक पर भांजी आरती सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सच कहूं तो…

Govinda Divorce News: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं, लेकिन इन अफवाहों पर अब उनकी भतीजी आरती सिंह का भी रिएक्शन सामने आया है। आरती ने इस पर सीधा जवाब देने के बजाय पहले ही साफ कर दिया कि वह मुंबई में नहीं हैं और अभी तक मामा-मामी से उनकी कोई बात नहीं हुई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Feb 25, 2025

Govinda Divorce News

Govinda Divorce News

Govinda Divorce News: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। शादी के 37 साल बाद दोनों के अलग होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं, जिससे उनके फैंस परेशान हो गए हैं, साथ में ये भी जानना चाह रहे हैं कि आखिरकार बात क्या हैं? अभी तक इस पर खुद गोविंदा और सुनीता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन उनकी भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने इस पर रिएक्ट किया हैं। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला…

आरती सिंह ने क्या कहा?

जैसे ही सोशल मीडिया पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की खबरें फैलने लगी उसके कुछ देर बाद ही गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''सच कहूं तो मैं अभी मुंबई में नहीं हूं और मेरी मामा-मामी से बात नहीं हुई है, लेकिन ये खबर बिल्कुल झूठी है।'' उन्होंने कहा कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता बहुत मजबूत है और ऐसे में तलाक की बात करना बेकार है। आरती ने कहा कि कुछ लोग बिना किसी ठोस वजह के अफवाहें फैलाते हैं, जिससे सिर्फ तनाव बढ़ता है।

आरती ने आगे कहा कि,''मेरे तलाक की भी झूठी खबरें फैलाई गई थीं, जिससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसलिए बिना किसी ठोस सबूत के इस तरह की बातें नहीं फैलानी चाहिए।''

यह भी पढ़ें: 37 साल बाद Govinda का होने वाला है तलाक, सोशल मीडिया पर उठी चर्चा, मराठी एक्ट्रेस बनी वजह?

पिछले दिनों क्या कुछ कहा सुनीता ने?

आपको बता दें, हाल ही में सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और गोविंदा अब एक ही छत के नीचे नहीं रहते। वह अपने बच्चों के साथ अलग बंगले में रहती हैं, जबकि खुद गोविंदा अपने अपार्टमेंट में रहते हैं।

इतना के बाद जब पैप्स ने वैलेंटाइन डे के मौके पर उनसे गोविंदा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाक में कहा था, ''वो अपने वेलेंटाइन के साथ बिजी हैं'' इस बयान के बाद फैंस के बीच अटकलें लगनी शुरू हो गई थी कि क्या दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें:रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद 49 की उम्र में दुल्हन बनेंगी सुष्मिता सेन, वीडियो से मिला हिंट

क्या सच में तलाक हो रहा है?

गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे हैं। पहले भी गोविंदा के कई एक्ट्रेसेस के साथ लिंकअप की खबरें आई थीं, लेकिन उनके रिश्ते पर इसका असर नहीं पड़ा। अब भी जब उनके अलग रहने की बातें सामने आई हैं तो फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद ये रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है। हालांकि अभी तक गोविंदा या सुनीता की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।