बॉलीवुड

Govinda का तलाक पब्लिसिटी स्टंट, सामने आई सच्चाई

Govinda-Sunita Divorce: गोविंदा-सुनीता के तलाक पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दावों के मुताबिक एक्टर की पत्नी सुनीता ने अलगाव के लिए अर्जी दाखिल कर दी है और इस मामले में…

2 min read
Feb 26, 2025
Govinda-Sunita Divorce

Govinda Divorce: गोविंदा-सुनीता का सचमुच तलाक होने वाला है या फिर यह एक पब्लिसिटी स्टंट है। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें इनदिनों छाई हुई है।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 37 साल बाद सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता तलाक लेना चाहती हैं। उन्होंने अलगाव के लिए अर्जी दाखिल कर दी है और मामले से संबंधित कानूनी दस्तावेज भी भेजे हैं। सुनीता, गोविंदा से नाराज हैं! क्योंकि 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है।

बता दें गोविंदा-सुनीता (Govinda-Sunita) का तलाक पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं है।

गोविंदा-सुनीता के तलाक पर बोले मैनेजर; बताई सच्चाई

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा कि सुनीता ने अलगाव के लिए अर्जी देने की खबरें लोगों का ध्यान खींचने के लिए फैलाई हैं। यह और कुछ नहीं एक पब्लिसिटी स्टंट है। सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर पब्लिसिटी बाजी चल रही है। अभिनेता परिवार की देखभाल में कोई कमी नहीं रखते हैं। गोविंदा ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया है।

Govinda-Sunita

उन्होंने आगे कहा, "यह खबर हर जगह फैल रही है, इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं। हां, उन्होंने (सुनीता) कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है। मुझे इसकी जानकारी है। हालांकि, इस बारे में ठोस जानकारी नहीं है कि यह क्या है। कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं आया है।"

गोविंदा को लेकर अजीब हरकतें कर रही हैं सुनीता

मैनेजर शशि सिन्हा ने यह भी कहा कि सुनीता पिछले कुछ दिनों से गोविंदा को लेकर अजीब हरकतें कर रही हैं, जिससे दर्शकों में गोविंदा के प्रति उत्सुकता बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा, "आपने देखा होगा कि कुछ न कुछ अजीब चीजें सामने आ रही हैं। सुनीता जी ने गोविंदा के बारे में कुछ न कुछ कहा है। जैसे कि उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग या डांस सिखाया है।"

गोविंदा सर कहां हैं? पत्नी ने दिया अटपटा जवाब

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें जब पैपराजी सुनीता से पूछते हैं कि गोविंदा सर कहां हैं? तो वह कहती हैं सर अपने वैलेंटाइन के साथ हैं। ऐसे में लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिरकार वह कहना क्या चाहती हैं?

गोविंदा बंगले में जबकि सुनीता फ्लैट में रहती हैं

मैनेजर ने कहा, "गोविंदा ज्यादातर समय बंगले में रहते हैं, जबकि सुनीता फ्लैट में रहती हैं, लेकिन जब सुनीता और उनके परिवार की देखभाल की बात आती है, तो अभिनेता की ओर से कोई कमी नहीं होती है। ऐसा नहीं है कि परिवार की देखभाल के मामले में गोविंदा की ओर से कोई कमी है। गोविंदा सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह दूसरों और अपने परिवार के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।"

उन्होंने बताया, "गोविंदा अपने बंगले में रहते हैं। ज्यादातर समय वे वहीं रहते हैं। गोविंदा एक राजनीतिक पार्टी में काम करते हैं, वे मंत्रालय में हैं और सरकार से जुड़े हुए हैं, इसलिए उनका व्यस्त रहना और दूसरी जगहों पर भी समय बिताना स्वाभाविक है। गोविंदा अपने घर आते-जाते रहते हैं।"

Updated on:
26 Feb 2025 06:51 pm
Published on:
26 Feb 2025 06:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर