बॉलीवुड

Hrithik Roshan को ‘वॉर 2’ की शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट, दुखी हुए फैंस, क्या डिले होगी फिल्म?

Hrithik Roshan War 2: ऋतिक रोशन 'वॉर 2' की शूटिंग करते हुए घायल हो गए हैं। उनके फैंस इसके बारे में जानने के बाद से ही दुखी हैं। वो उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं। कैसी है उनकी तबीयत और कैसे लगी उन्हें चोट?

2 min read
Mar 11, 2025
Hrithik Roshan Injured

Hrithik Roshan War 2 Injury: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी।

ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) फिल्म के लिए एक हाई-एनर्जी डांस नंबर की शूटिंग कर रहे थे। इस गाने में जबरदस्त डांस मूव्स और स्टंट शामिल थे। इसी दौरान ऋतिक के पैर में गहरी चोट लग गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें 4 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है।

क्या 'वॉर 2' की रिलीज डेट बदलेगी?

Hrithik Roshan War 2

ऋतिक रोशन की चोट के बावजूद, 'वॉर 2' की रिलीज डेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। फिल्म की बाकी शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी और अब ये पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म अपने तय शेड्यूल के मुताबिक 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कब शुरू होगी दोबारा शूटिंग?

सूत्रों के अनुसार, ऋतिक के पूरी तरह ठीक होने के बाद शूटिंग मई 2025 में दोबारा शुरू होगी। जिस डांस सीक्वेंस में उन्हें चोट लगी, उसे फिर से शूट किया जाएगा। ऋतिक रोशन के घायल होने की खबर सामने आते ही उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #GetWellSoonHrithik ट्रेंड करने लगा।

ऋतिक रोशन हेल्थ अपडेट

फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि, ऋतिक अपने एक्शन और डांस मूव्स खुद करना पसंद करते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ नया करने की कोशिश की, लेकिन दुर्घटना हो गई। डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह आराम करने को कहा है ताकि वे जल्दी फिट होकर सेट पर वापसी कर सकें। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। 

'वॉर 2' स्टार कास्ट 

फिल्म 'वॉर 2' की बात करें तो ये 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। ये यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी, जिसमें पहले 'पठान', 'टाइगर 3' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

Updated on:
11 Mar 2025 10:03 am
Published on:
11 Mar 2025 09:53 am
Also Read
View All

अगली खबर