
Race 4 Update
Race 4 Update: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान एक बार फिर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म रेस 4 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, लेकिन अब तक इसके डायरेक्टर, बाकी कास्ट और शूटिंग लोकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के उभरते सितारे हर्षवर्धन राणे को इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया है। उनकी पॉपुलैरिटी सनम तेरी कसम की री-रिलीज के बाद काफी बढ़ी है और अब उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस 4 में उनका एंट्री लेना लगभग तय माना जा रहा है।
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी इस फिल्म के लिए कास्ट किया जा सकता है। मूवी से जुड़े शिराज अहमद (जो पहले की रेस फिल्मों के लेखक भी रहे हैं) ने बताया कि रेस 4 की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी।
शिराज अहमद ने खुलासा किया कि रेस 4 की कहानी पहले दो भागों की दुनिया से जुड़ी होगी। इसका मतलब है कि पुराने किरदारों को फिर से देखने का मौका मिल सकता है।
बात करें रेस 3 कि तो इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था। इसमें सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे बड़े सितारे थे। अब जब रेस 4 को एक बड़े रीबूट के रूप में देखा जा रहा है। इसमें सैफ अली खान, हर्षवर्धन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे दिखेंगे। हालांकि, अभी इसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है।
Updated on:
09 Mar 2025 03:14 pm
Published on:
09 Mar 2025 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
