बॉलीवुड

तलाक के 6 साल बाद इमरान खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों टूटी शादी, GF को लोग कहते थे होमव्रेकर

Imran Khan Avantika Malik Divorce: ‘जाने तू या जाने ना’ फेम इमरान खान ने 6 साल पहले अपनी पत्नी अवंतिका से तलाक लिया था। उनका तलाक क्यों हुआ उन्होंने अब इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी है।

2 min read
Apr 13, 2025
इमरान खान और अवंतिका मलिक

Imran Khan Avantika Malik Divorce: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने 6 साल बाद अपनी टूटी शादी पर पहली बार खुलकर बात की है। 2019 में अवंतिका मलिक से अलगाव के बाद अब उन्होंने बताया कि आखिर क्या वजह रही, जो ये रिश्ता टिक नहीं सका।

क्यों हुआ इमरान खान और अवंतिका का तलाक?

इमरान खान ने इस बारे में बात करते हुए एक मीडिया हाउस से कहा- “हम एक-दूसरे को वो सपोर्ट नहीं दे पा रहे थे, जो हमें खुद का हेल्दी वर्जन बनने के लिए चाहिए था।” उन्होंने बताया कि उन्होंने महज़ 19 साल की उम्र में ये रिश्ता शुरू किया था, जब वो खुद भी पूरी तरह समझदार नहीं थे। समय के साथ जब दोनों बदले, तो रिश्ता वैसा नहीं रहा जैसा होना चाहिए था।

GF लेखा वाशिंगटन पर लगे घर तोड़ने के आरोप

इमरान खान

इमरान खान की पर्सनल लाइफ में जब लेखा वाशिंगटन की एंट्री हुई, तो सोशल मीडिया पर उन्हें "होमव्रेकर" कहकर ट्रोल किया गया। लोगों ने उनके और इमरान के रिश्ते को ही उनकी शादी टूटने की वजह मान लिया।

लेकिन सच्चाई खुद इमरान ने सामने रखी है। उन्होंने कहा-"हमारी शादी पहले ही खत्म हो चुकी थी। रिश्ते में वो प्यार और सपोर्ट नहीं बचा था, जिसकी जरूरत थी।" इमरान ने साफ किया कि लेखा उनके जीवन में तब आईं, जब उनका रिश्ता अवंतिका से पूरी तरह से खत्म हो चुका था।

बेटी के साथ कैसा है इमरान का रिश्ता

लेखा और इमरान खान

इमरान की सबसे बड़ी प्राथमिकता अब उनकी बेटी इमारा हैं। उन्होंने बताया कि वे दोनों के बीच एक ऐसा भरोसेमंद रिश्ता बनाना चाहते हैं, जिसमें बेटी बेझिझक हर बात साझा कर सके। उन्होंने कहा-"रात के वक्त जब वो मुझसे बातें करती है, वो पल मेरे लिए सब कुछ हैं।"

लेखा और इमरान की नई शुरुआत

अब इमरान लेखा वॉशिंगटन के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अक्सर पब्लिक इवेंट्स में एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है। उनकी केमिस्ट्री को देखकर ऐसा लगता है कि वो एक-दूसरे के लिए बने हैं और बहुत खुश हैं।

Updated on:
13 Apr 2025 12:06 pm
Published on:
13 Apr 2025 12:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर