7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Irrfan Khan जिंदा होते तो उनके साथ क्या करना चाहते बेटे बाबिल खान? किया दिल छू लेने वाला कमेंट

Irrfan Khan Son: बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर इरफान खान और उनके बेटे बाबिल की बॉन्डिंग कैसी थी? इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।

2 min read
Google source verification
irrfan-khan-son-babil-emotional-statement-on-late-father

Irrfan Khan Son Babil Khan: बॉलीवुड स्टार इरफान खान बॉलीवुड के उन बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे, जिनकी एक्टिंग दिल को छू जाती थी। भले ही आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अदायगी आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है।

उनके बेटे बाबिल खान भी अब उनके नक्शे कदम पर चलकर अपनी पहचान बनाने में लगे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पिता को लेकर बातें की हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: शनिवार को ताबड़तोड़ हुई Jaat की कमाई, जानें कितना हुआ सनी देओल की मूवी का कलेक्शन

'अगर पापा को वापस ला पाता तो…

हाल ही में बाबिल ने एक इंटरव्यू में कहा-"अगर मैं उन्हें वापस ला सकता, तो शायद एक्टर नहीं बनता। मैं बस उनके साथ टाइम बिताता।"

जब बाबिल से पूछा गया कि वे अपने यंग वर्जन को क्या सलाह देंगे, तो उन्होंने कहा- "फीफा मत खेलना। बाबा के साथ कुछ सीन करना, मुझे ये करना चाहिए था।"

यह भी पढ़ें: ‘कृष 4’ में होगी प्रियंका चोपड़ा की वापसी? Hrithik Roshan की लेटेस्ट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस!

बाबिल का पिता के लिए प्यार और इज्जत

बाबिल सिर्फ इरफान खान की परछाई में नहीं जीते, बल्कि उनकी विरासत को इज्जत के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा-"मेरे लिए लीगेसी का मतलब है, खुद का बेस्ट वर्जन बनना और लोगों को ऐसा कुछ देना जिससे वे अच्छा महसूस करें। जरूरी नहीं कि मैं सिर्फ एक्टिंग से ही ये करूं।"

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले-अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन ने दी इज्जत लेकिन कपिल…

इरफान खान की लीगेसी को निभा रहे बाबिल

बाबिल का मानना है कि अगर वो इरफान खान की नकल करेंगे, तो उनकी लीगेसी को नुकसान होगा। "अगर मैं उनकी तरह बनने की कोशिश करूंगा और खुद जैसा नहीं रहूंगा, तो मैं उनकी विरासत को सही तरह से नहीं निभा पाऊंगा।"

बाबिल खान का बॉलीवुड करियर 

बाबिल अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 2023 में वो फिल्म "फ्राइडे नाइट प्लान" में दिखे। इससे पहले वो नेटफ्लिक्स सीरीज "द रेलवे मैन" में भी नजर आए। इसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया। जल्द ही वे फिल्म "लॉगआउट" में दिखाई देंगे।