6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कृष 4’ में होगी प्रियंका चोपड़ा की वापसी? Hrithik Roshan की लेटेस्ट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस!

Hrithik Roshan And Priyanka Chopra: ऋतिक रोशन की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। उनकी इस पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा भी उनके साथ दिखाई दे रही हैं।

2 min read
Google source verification
krrish 4

कृष-4 में होंगी प्रियंका चोपड़ा?

Hrithik Roshan And Priyanka Chopra: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी 'कृष' की अगली कड़ी 'कृष 4' को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। इसका चौथा पार्ट 12 साल बाद बनाया जा रहा है, अभी इसकी तैयारी चल रही है।

कौन होगी 'कृष 4' की लीड एक्ट्रेस?

कृष-4 की खास बात ये है कि इस बार सिर्फ हीरो ही नहीं, डायरेक्टर की कुर्सी पर भी ऋतिक रोशन ही नजर आएंगे। अब तक सबसे बड़ा सवाल यही था कि इस बार 'कृष 4' में हीरोइन कौन होगी? खबरें थीं कि प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर ‘प्रिया’ के रोल में वापसी कर सकती हैं।

अब ऋतिक रोशन की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस अटकल को और हवा दे दी है। दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की जिसमें उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका के पति निक जोनास और थिएटर आर्टिस्ट एड्रिएन वॉरेन दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Sharmila Tagore को हुआ था लंग कैंसर, बेटी ने किया खुलासा, जानें बिना कीमोथैरेपी कैसे हुई ठीक

इस तस्वीर में सभी हंसते और साथ पोज करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-"हम सोचकर गए थे कि दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे लेकिन निक जोनास की परफॉर्मेंस ने दिल छू लिया। और प्रियंका, शानदार शाम के लिए शुक्रिया!"

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा “कृष 4 लोडिंग...” दूसरे ने कमेंट किया-“प्रियंका और ऋतिक फिर से एक साथ स्क्रीन पर देखने का इंतजार नहीं हो रहा।” एक अन्य ने लिखा-“स्क्रिप्ट डिस्कशन चल रहा है भाई।”

यह भी पढ़ें: धमाल मचाने आ रहे हैं अजय देवगन और उनकी पलटन, Dhamaal 4 का पहला शूट पूरा, ये होगी स्टारकास्ट

कृष और कृष-3 में दिखी थीं प्रियंका चोपड़ा

हालांकि, अभी तक इस मूवी की एक्ट्रेस फाइनल नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से ऋतिक और प्रियंका साथ मिले, इससे लोग कयास लगाने लगे हैं कि ऐसा संभव हो सकता है। प्रियंका चोपड़ा ने इससे पहले 'कृष' (2006) और 'कृष 3' (2013) में 'प्रिया' का किरदार निभाया था। उनकी और ऋतिक की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

यह भी पढ़ें: Ground Zero के फौजी इमरान हाशमी ने ली कड़ी ट्रेनिंग, BSF के जवानों से सीखी फायरिंग, बेसिक प्रोटोकॉल और…

कब शुरू होगी कृष 4 की शूटिंग?

फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2025 के अंत या तो 2026 की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।