बॉलीवुड

Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya के ‘दलित’ होने पर किया गया टारगेट, बोले- जो सच में अछूत है, वह है तुम्हारी…

शिखर ने अपने पालतू कुत्तों के साथ कुछ फोटोज शेयर की थी। इन्हीं फोटोज पर कमेंट करते हुए एक ट्रोलर ने लिखा,"लेकिन तू तो दलित है"।

2 min read
Mar 18, 2025

Janhvi Boyfreind Trolled Over Caste: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) के जाति को लेकर उन्हें ट्रोलर्स द्वारा टारगेट किया गया है। शिखर ने अपने पोस्ट में ट्रोलर्स को लगे हाथों फटकार लगाई है। शिखर पहाड़िया वीर पहाड़िया के भाई हैं। वह स्काई फोर्स के साथ फिल्म में डेब्यू करने वाले हैं। शिखर को फिल्म स्टार्स के साथ स्पॉट किया जाता रहा है। शिखर का नाम जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड के तौर पर भी लिया जाता है। इन सबके बीच शिखर ने ऑनलाइन ट्रोल के खिलाफ आवाज उठाई है।

शिखर पहाड़िया के लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया

मामला है दिवाली सेलिब्रेशन का, शिखर ने अपने पालतू कुत्तों के साथ कुछ फोटोज शेयर की थी। इन्हीं फोटोज पर कमेंट करते हुए एक ट्रोलर ने लिखा,"लेकिन तू तो दलित है"। अधिकतर सेलेब्स ऐसी बातों को इग्नोर कर देते हैं। लेकिन, शिखर ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और रिएक्ट करते हुए लिखा "यह सच में काफी दुखद है कि 2025 में भी आप जैसे लोग ऐसी छोटी सोच और पिछड़ी मानसिकता वाले हैं।"

छोटी सोच वालों को पढ़ने की जरुरत

शिखर यहीं नहीं रुके उन्होंने नसीहत देते हुए लिखा, "दिवाली का त्यौहार प्रगति और एकता का स्वरूप माना जाता है। ऐसी अवधारणाएं जो पूरी तरह से आपकी छोटी सोच से परे हैं। भारत की ताकत हमेशा इसकी विविधता और समावेशिता में रही है, जिसे तुम पूरी तरह से समझने में फेल हो। शायद बुरी सोच फैलाने के बजाय, आज खुद को शिक्षित करने पर ध्यान देते। क्योंकि अभी फिलहाल एकमात्र चीज है जो सच में अछूत है, वह है तुम्हारी सोच।"

कौन हैं शिखर पहाड़िया और क्या करते हैं काम?


शिखर एक प्रोफेशनल पोलो प्लेयर हैं और फिलहाल अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं। लंदन में मौजूद वधावन ग्लोबल कैपिटल के साथ इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट का काम भी करते हैं। शिखर के इंस्टग्राम पर खबर लिखे जाने तक 4 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।

Updated on:
18 Mar 2025 01:00 pm
Published on:
18 Mar 2025 12:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर