Janhvi Kapoor at Cannes 2025: जाह्नवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा आखिरकार बिखेर ही दिया। मंगलवार को एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर कदम रखा।
Janhvi Kapoor at Cannes: फ्रांस में 78 वां कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के सितारे रेड कार्पेट पर पहुंचकर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी कान्स 2025 में अपना डेब्यू कर दिया है। उनके लुक को फैंस ने बेहद पसंद भी किया। जाह्नवी जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंची तो हर किसी की नजरें उन्हीं पर थम गईं। लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने आउटफिट से अपनी मां श्रीदेवी को भी एक ट्रिब्यूट दिया है। जाह्नवी का कान्स लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जहां आम तौर पर सेलेब्स वेस्टर्न लुक अपनाते हैं वहीं जाह्नवी ने कान्स में डेब्यू के लिए एक रॉयल टच वाला लहंगा चुना। जिसमें उनकी स्कर्ट का एक लंबा ट्रेल था। दुपट्टे को उनके कंधे से लेकर गए और सिर पर रखा है जैसे सिर पर घूंघट रखते हैं वैसे ही। वहीं उन्होंने ज्वेलरी के रूप में लेयर्ड पर्ल नेकलेस पहना। जो उनके लुक को एक विंटेज लुक दे रहा था। फेस्टिवल के लिए जान्हवी जैसे ही पहुंचीं, फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और अदाकारा से ऑटोग्राफ लेते नजर आए।
बता दें, जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर भी कान्स पहुंचे हैं। दोनों ही सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म 'होमबाउंड' के लिए वहां पहुंचे हैं, जिसकी स्क्रीनिंग इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में हो रही है। नीरज घेवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कान में दिखाया जाएगा। फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले इसके लीड सितारे जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर रेड कार्पेट पर उतरे।
सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर के लुक की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने कमेंट भी किया कि आप हूबहू अपनी मां श्रीदेवी जैसे लग रही हो। एक ने यह भी लिखा कि बिना रिवीलिंग ड्रेस पहने कान में ऐसा आउटफिट देखकर काफी अच्छा लगा। एक ने लिखा बेस्ट कान डेब्यू लुक। वहीं, शिखर पहाड़िया के हाथ में चोट है। इसके बावजूद वह अपनी गर्लफ्रेंड जाह्नवी को सपोर्ट करने फ्रांस पहुंचे हैं। कान्स से शिखर पहाड़िया की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह खुशी कपूर, ओरी और करण जौहर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। बाकी तस्वीरों में जहां करण पिंक सूट में स्टाइलिश पोज दे रहे हैं, वहीं एक तस्वीर में वह ब्लू कैजुअल आउटफिट में खुशी और शिखर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।