बॉलीवुड

9 से 5 की जॉब करना चाहती थीं अजय देवगन की वाइफ Kajol, ‘गदर’ पर भी तोड़ी चुप्पी

Kajol Career And Gadar Movie: काजोल बचपन से फिल्मों के बीच रहीं, लेकिन कभी उन्होंने एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था। ऐसा क्यों ये खुद उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है।

2 min read
Apr 09, 2025
Kajol And Gadar Movie

Kajol Career And Gadar Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने ‘बेखुदी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और ‘बाज़ीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।

हालांकि काजोल का कहना है कि उन्हें कभी भी एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश नहीं थी। साथ ही उन्होंने 'गदर' में कास्टिंग को लेकर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।

9 से 5 वाली नौकरी करना चाहती थीं काजोल

काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा-"मैं अपनी मां को बहुत मेहनत करते हुए देखती थी। मैं चाहती थी कि मेरी एक 9 से 5 वाली नौकरी हो, लेकिन किस्मत ने मुझे फिल्मों की दुनिया में ला खड़ा किया।" उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी नीसा देवगन फिल्मों में फिलहाल अभी काम नहीं करने वाली है।

गदर के ऑफर पर क्या बोलीं काजोल 

काजोल ने ये भी साफ किया कि 'गदर' उन्हें ऑफर हुई थी या नहीं। दरअसल, कई सालों से ये अफवाह थी कि ये रोल पहले काजोल को ऑफर हुआ था। 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल की पत्नी ‘सकीना’ का किरदार अमीषा पटेल ने निभाया था।

उन्होंने कहा- "मुझे गदर कभी ऑफर नहीं हुई थी। अनिल शर्मा मेरे पास इस फिल्म को लेकर कभी नहीं आए थे। ये सिर्फ एक अफवाह थी।" काजोल ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें और भी कई बड़ी फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने विनम्रता से कहा कि वो उन फिल्मों का नाम लेना उचित नहीं समझतीं।

काजोल ने क्यों नहीं लगाया पिता का सरनेम ‘मुखर्जी’?

काजोल ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने पिता शोमू मुखर्जी का सरनेम कभी इस्तेमाल क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा-"जब मैंने फिल्मों में कदम रखा, तब मेरी मां चाहती थीं कि मैं उनका सरनेम इस्तेमाल करूं। लेकिन मैंने तय किया कि मैं सिर्फ काजोल ही रहूंगी- बिना किसी उपनाम के। मुझे किसी विरासत का बोझ नहीं चाहिए था।"

काजोल की अपकमिंग फिल्म

काजोल अगली बार फिल्म मां में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया करेंगे। फिल्म मां का फर्स्ट लुक इस साल मार्च में शेयर किया गया था। फिल्म में खेरिन शर्मा, रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है।

Published on:
09 Apr 2025 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर