बॉलीवुड

Kalki 2898 AD Trailer 2: ‘कल्कि 2898 एडी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, कहानी में आया ये नया ट्विस्ट

Kalki 2898 AD New Trailer Release: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है।

less than 1 minute read
Jun 21, 2024
कल्कि 2898 एडी का दूसरा ट्रेलर

Kalki 2898 AD Trailer 2 Release: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें कमल हासन और दिशा पाटनी भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म एक साइंस फिक्शन है, जिसे नाग अश्विन ने डायरेक्टर किया है। इस फिल्म का एक ट्रेलर 10 जून, 2024 को रिलीज हो चुका है और आज इसका दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर के साथ नया पोस्टर भी सामने आ गया है।

'कल्कि 2898 एडी' का दूसरा ट्रेलर

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के दूसरे ट्रेलर से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। इसके लिए मेकर्स ने आज का दिन तय किया है। कल्कि 2898 एडी आज शाम 6 बजे रिलीज होगा। इसमें फिल्म की कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। इसमें यह भी देखने लायक होगा कि 'कल्कि 2898 एडी' के दूसरे ट्रेलर में फैंस को नया क्या देखने को मिलने वाला है।

यहां देखें फिल्म का पहला ट्रेलर

कब रिलीज होगी 'कल्कि 2898 एडी'?

'कल्कि 2898 एडी' एक पैन-इंडिया फिल्म होगी। इसे 27 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर