Box Office Clashes: कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की 2 फिल्मों से मुकाबला करना होगा क्योंकि ये तीनों बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी।
Box Office Clashes: कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' सिनेमाघरों में इसी साल 12 जुलाई को रिलीज होगी। इस समय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्में भी रिलीज होंगी, जिससे 'इंडियन 2' को मुकाबला करना होगा। बॉक्स ऑफिस पर तीनों से में कौन सी फिल्म बाजी मारेगी, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन तीनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर 'इंडियन 2' का सामना अक्षय कुमार और राधिका मदान की फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) से होगा। इसके अलावा जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' (Vedaa) भी 12 जुलाई को ही रिलीज होगी। तीनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज होगी। हालांकि, 'इंडियन 2' का हिंदी संस्करण 'हिंदुस्तानी 2' से रिलीज किया जाएगा।