बॉलीवुड

Kangana Ranaut की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लगा झटका, रिलीज से पहले इस देश में हुई बैन?

Kangana Ranaut Emergency Ban: कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी पर रिलीज से पहले ही संकट आ गया है। एक देश ने फिल्म पर बैन लगने की खबर आ रही है।

2 min read
Jan 15, 2025
Kangana Ranaut Emergency

Emergency Ban: कंगना रनौतइन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म की स्टोरी के टाइटल से ही पता चलता है कि फिल्म में वो समय दिखाया जाएगा, जब इंदिरा गांधी ने देश में 1975 में इमरजेंसी घोषित की थी। शुरुआत से ही इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। जहां फिल्म पिछले साल 2024 में ही रिलीज होनी थी, पर कुछ कारणों से इसे 2025 में रिलीज किया जा रहा है। अब रिलीज से पहले ही फिल्म इमरजेंसी को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। सूत्रों ने इसके पीछे एक बड़ा कारण बताया है।

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेसी हुई बैन (Kangana Ranaut Emergency Ban In Bangladesh)

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 2 दिन बाद यानी 17 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। वहीं, फिल्म पर बांग्लादेश में बैन लगा दिया गया है। अब खबर आ रही है कि ये फिल्म बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। फिल्म को इसके कंटेंट के कारण नहीं सिर्फ देशों के बीच के तनाव के कारण बैन किया जा रहा है। वहीं, मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'बांग्लादेश में 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है।

कंगना रनौत ने निभाई है फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका (Emergency Release Date)

बता दें, इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। अमेरिका ने उनसे दोनों देशों के मामलों में दखल न देने की मांग की थी। फिर भी, इंदिरा गांधी ने किसी की नहीं सुनी। उन्हें लगा कि लाखों शरणार्थियों को शरण देने के बजाय, पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करना भारत के लिए आर्थिक रूप से बेहतर होगा, जिसके परिणामस्वरूप 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ था। साथ ही, बांग्लादेश के पिता कहलाए जाने वाले मुजीबुर्रहमान, जिनकी बांग्लादेशी उग्रवादियों ने हत्या की थी, उनके बारे में भी फिल्म में दिखाया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर