बॉलीवुड

कंगना रनौत के घर में पसरा मातम, इस खास शख्स का हुआ निधन

Kangana Ranaut Instagram: कंगना रनौत को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी बेहद खास इंसान का निधन हो गया है।

2 min read
Nov 09, 2024
Kangana Ranaut Nani passed away

Kangana Ranaut Instagram: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के घर से बेहद दुखद खबर आ रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया है कि उनके दिल के करीब रहने वाले इंसान को उन्होंने खो दिया है। उनके साथ अपनी फोटो शेयर कर कंगना ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। कंगना रनौत ने जो पोस्ट किया है उसमें उन्होंने बताया है कि आज उन्होंने अपनी नानी इंद्राणी ठाकुर को हमेशा के लिए खो दिया है। कंगना ने अपनी नानी की याद में एक इमोशनल नोट लिखा है जिसे पढ़कर फैंस भी काफी भावुक हो रहे हैं।

कंगना रनौत की नानी का हुआ निधन (Kangana Ranaut Nani Death)

कंगना रनौत अपने विवादित बयान और अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के लिए खूब सुर्खियों में हैं, पर इस समय उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनकी नानी के निधन से कंगना रनौत को ठेस पहुंची हैं। उन्होंने अपनी नानी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "कल रात मेरी नानी जी इंद्राणी ठाकुर का देहांत हो गया। सारा परिवार शोक में है, कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।"

कंगना रनौत ने आगे एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरी नानी बहुत ही बेहतरीन औरत थीं, उनके पांच बच्चे थे, नाना जी की कमाई ज्यादा नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने सभी बच्चों की अच्छे से पढ़ाया, उनकी बच्चों को सरकारी नौकरी भी मिली, जो उस समय में मिलना बहुत मुश्किल हुआ करती थी, उनके सभी बच्चे जॉब करते हैं, उन्हें अपने सभी बच्चों पर बहुत गर्व था।" कंगना के फैंस कंगना रनौत की नानी के लिए दुख व्यक्त कर रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर