Kill Release Date: लक्ष्य लालवानी स्टारर फिल्म 'किल' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म का टीजर वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है।
Kill Release Date: करण जौहर की फिल्म 'किल' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर वीडियो जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। टीजर वीडियो में लक्ष्य लालवानी ट्रेन के अंदर जबरदस्त एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। इस मूवी का हिस्सा एक्टर और डांसर राघव जुयाल है।
'किल' मूवी थिएटर्स में अगले महीने 5 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म से लक्ष्य लालवानी के साथ तान्या मानिकतला होंगी। दोनों इस फिल्म से ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन निखिल नागेश भट्ट ने किया है और इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी करण जौहर ने संभाली है।