Kartam Bhugtam Movie: सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने 'कर्तम भुगतम' मूवी देखने में दिलचस्पी दिखाई।
Rashtrapati Bhavan Kartam Bhugtam Movie: फिल्म निर्माता-अभिनेता सोहम पी शाह की श्रेयस तलपड़े, अक्षा परदासनी, मधु और विजय राज स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'कर्तम भुगतम' रविवार को राष्ट्रपति भवन में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के लिए प्रदर्शित की जाएगी।
सोहम ने कहा, " सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने 'कर्तम भुगतम' देखने में दिलचस्पी दिखाई, यह हमारे लिए सम्मान की बात है।"
उन्होंने आगे कहा,'' इतने प्रतिष्ठित दर्शकों के साथ अपना काम को शेयर करने का अवसर पाना सौभाग्य की बात है।''
17 मई को फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो दिन यह राष्ट्रपति भवन में दिखाई जा रही है।
गांधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कहा गया कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के समक्ष 'कर्तम भुगतम' का प्रदर्शन हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।''
'कर्तम भुगतम' का अर्थ है- "जैसी करनी वैसी भरनी", फिल्म का सार है कि जो करोगे, वो भुगतोगे।