बॉलीवुड

Birthday Special: फेमस एक्ट्रेस जिनके लुक पर विदेशी कंपनी ने बनाई ‘बार्बी डॉल’, पति से भी ज्यादा हैं अमीर

Birthday Special: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जिनका 16 जुलाई को 41वां जन्मदिन हैं। ये भारत की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके लुक पर अमेरिकन कंपनी ने बार्बी डॉल बनाई है।

2 min read
Jul 15, 2024
कैटरीना कैफ

Birthday Special: बॉलीवुड की ये फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस 16 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। ये भारत की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके लुक पर अमेरिकन कंपनी ने बार्बी डॉल बनाई है। इन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की। इनका नाम भारत की महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल है। हम बात कर रहे हैं कैटरीना कैफ की। आइए कैटरीना कैफ के बर्थडे पर उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें जानते हैं।

कैटरीना कैफ की खूबसूरती से इंस्पायर्ड होकर बनी बार्बी डॉल

कैटरीना कैफ एक ग्लोबल आइकन हैं। वह इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि उनसे इंस्पायर्ड होकर मैटल कंपनी बार्बी डॉल बना चुकी है। यह एक सम्मान की बात है, जिस पर भारतीय सिनेमा को भी गर्व है। कैटरीना कैफ भारत की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनसे इंस्पार्ड होकर अमेरिकन कंपनी ने बार्बी डॉल बनाई है। कैटरीना के अलावा ये सम्मान इंटरनेशनल एक्ट्रेसेस मर्लिन मुनरो, शकीरा, ऑड्री हेपबर्न, हेइडी क्लम और एलिजाबेथ टेलर को मिला है।

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif का बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान हुआ LEAK, विक्की कौशल ने पत्नी के लिए बनाई है स्पेशल योजना

कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल से ही ज्यादा हैं अमीर

कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपने पति से भी ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं। कैटरीना कैफ फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, स्टेज शो और सोशल मीडिया जैसे कई माध्यमों से पैसा कमाती हैं। उनका खुद का ब्यूटी ब्रांड भी हैं। उनकी कंपनी वीगन प्रोडक्ट तैयार करती हैं। कैटरीना कैफ की कुल नेटवर्थ की बात करें तो यह लगभग 263 करोड़ रुपए हैं। वहीं 2023 में विक्की कौशल की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए बताई गई थी। इसके मुताबिक, कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल से ज्यादा अमीर हैं।

Also Read
View All

अगली खबर